-पीडीएस का चावल विक्रय करने के संदेह में विभाग के अधिकारियों ने की कार्रवाई
ग्वालियर। कंट्रोल की दुकानों से चावल खरीदकर डोसा वालों को बेचने वाले कालाबाजारियों पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने देर शाम कार्रवाई की। गोले का मंदिर क्षेत्र की आदर्श कॉलोनी में लगभग 9.35 बजे कार्रवाई के लिए पहुंची टीम को 10 बोरी चावल मिला है। पुलिस की सूचना के आधार पर हुई इस कार्रवाई के बाद अब प्रकरण कलेक्टर रुचिका चौहान के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
दरअसल, गोला का मंदिर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि आदर्श कॉलोनी में कुछ कालाबाजारी गरीबों के लिए आने वाला पीडीएस का चावल खरीदकर डोसा बनाने वालों को बेचते हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने पूरी जानकारी को पुख्ता किया। इसके बाद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को सूचना दी। जिला आपूर्ति नियंत्रक के निर्देश पर जेएसओ सौरभ जैन मौके पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने जांच की तो चावल पीडीएस का ही निकला। पीडीएस का यह चावल आदर्श नगर गोले का मंदिर के श्याम गिरी एवं भोलू शाक्य द्वारा खरीदा जाता था।
डोसा वालों को बेचने की बात स्वीकारी
आदर्श नगर गोले का मंदिर पर चावल के साथ पकड़े गए श्याम गिरी और भोलू शाक्य का विभाग की टीम ने बयान लिया। बयान में दोनों ने यह स्वीकार किया है कि वे कंट्रोल के हितग्राहियों से चावल खरीदते थे। चावल इक_ा करने के बाद डोसा बनाने वालों को बेच दिया जाता था। दोनों से बरामद हुई 10 बोरियों में से प्रत्येक में पचास किलो चावल भरा था। इस हिसाब से करीब 5 क्विंटल चावल जब्त कर मुरार के कंट्रोल संचालक की सुपुर्दगी में रखवाया गया है।