-गिजौर्रा पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत किया मामला दज…
डबरा। गिजौर्रा थाना क्षेत्र के भगेह गांव निवासी एक थ्रेसर संचालक को गांव के चार लोगों की गेहूं की फसल न काटना महंगा पड़ गया। बात न मानने से गुस्साए चारों लोगों थ्रेसर संचालक के घर पहुंचे और बेरहमी से मारपीट कर दी। बाद में जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग निकले। मारपीट का शिकार पीडि़त गिजौर्रा थाने पहुंचा और थाना प्रभारी को पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार भगेह गांव निवासी कल्ली उर्फ भगवान सिंह पुत्र स्वर्गीय दयाराम बाथम उम्र 50 वर्ष ने मारपीट की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस को दी शिकायत में पीडि़त ने भगेह के ही निवासी पिंकी जाट, सुनील बरार, कालू जाट, छोटू जाट पर मारपीट का आरोप लगाया है। फरियादी का कहना थाा कि गेहूं की फसल न काटने को लेकर सभी आरोपी घर में घुसे और लात घूसों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।
पति ने काटी पत्नी की उंगली….
सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंबेडकर कॉलोनी निवासी मीना जाटव पत्नी ज्ञानदीप जाटव ने पति पर मारपीट का आरोप लगाया है। पत्नी का कहना था कि उसका पति ज्ञानदीप घर में हुए विवाद के बाद आक्रोशित हो गया और हंसिया से उसकी उंगली काट दी। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।