लहार। मुस्कान अभियान के तहक थाना लहार पुलिस ने एक गायब नागालिग बालिका को चंद घण्टों में दस्तायब करने में सफलता मिली है। पुलिस ने बताया कि बीते 13 अप्रेल को क्षेत्र के भीकमपुरा गांव से एक नाबालिक लड़की परिजनों को बिना बताये घर से कहीं चली गयी थी।
उक्त नाबालिक के गायब होने पर परिजनों द्वारा लहार थाना में शिकायत दर्ज कराई गई। जिसके बाद पुलिस ने बालिका की खोजबीन शुरु की। मामले में लहार थाना पुलिस ने एक टीम गठित कर उपरोक्त बालिका की जानकारी जुटाते हुए सायबर सेल की मदद से उसके झांसी यूपी में होने की बात सामने आई।
इस पर टीम ने झांसी पुलिस कप्तान से संपर्क करते हुए जीआरपी पुलिस झांसी के सहयोग से उसे रेलवे स्टेशन से दस्तयाब किया। इसके बाद पुलिस ने बालिका को बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर मामले में कार्रवाई को अंजाम दिया।