– मेले में कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान सामने आई नपा की लापरवाही
– महिला खिलाडिय़ों ने जताई नाराजगी, आयोजन में दिखीं अव्यवस्था
भिण्ड। व्यापार मेले में आयोजित हो रही खेल प्रतियोगिताओं के दौरान खेलने आ रहे खिलाडिय़ों को गेम के दौरान कई प्रकार की अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए जिम्मेदार नगर पालिका प्रबंधन पर्याप्त व्यवस्थाऐं जुटाने में अक्षम साबित हो रहा है। इसकी नजीर रविवार को स्व. देशराज सिंह भदौरिया की स्मृति में आयोजित हुई कबड्डी के फायनल मैच के दौरान देखने को मिला। यहां मैच शुरु होने से पहले मैदान में बिछने वाली सीट गंदी उपलब्ध करा दी गई, जिसे महिला टीम की खिलाडिय़ों को स्वयं साफ करना पड़ा। इसको लेकर महिला खिलाडिय़ों ने आपत्ति दर्ज कराई।
ज्ञात हो कि शहर में आयोजित हो रहे व्यापार मेले में इन दिनों खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत पूर्व में बॉलीबाल मैच संपन्न हुए थे। बीते तीन रोज मेला पण्डाल के मैदान में स्व. देशराज सिंह भदौरिया की स्मृति में कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें रविवार के रोज फायनल मैच खेले गए। महिला एवं पुरुष वर्ग के मैच शुरु होने से पहले नगर पालिका की खेल प्रतियोगिता आयोजन समिति द्वारा प्रतियोगिता के लिए कबड्डी मैदान में बिछाई जाने वाली सीट उपलब्ध कराई गई, जिसे मैदान में लगाने के लिए जैसे खोला गया तो वह बेहद ही गंदी दिखाई दी।
इस बीच मैच शुरु होने में देर होती देख स्पर्धा में शामिल होने वाली जबलपुर कॉर्परेशन और न्यू एसबीएन टिमरनी टीम की महिला खिलाड़ी खुद ही साफ करने में जुट गई। इस बीच मौके पर मौजूद नपा के कर्मचारी एवं आयोजन समिति के सदस्य मूक दर्शक बन कर यह सब देखते रहे। खास बात यह है कि यह लापरवाही तब हो रही है जब मेले में होने वाले कार्यक्रम और खेल आयोजनों में स्वयं कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव शामिल होने के साथ साथ गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। इसके बावजूद नपा के जिम्मेदार कर्मचारी लापरवाही बरत रहे है।
महिला खिलाडिय़ों ने जताई आपत्ति
बतादें कि कबड्डी मैच के फायनल प्रतियोगिता में शािमल हो रही टीम की महिला खिलाडिय़ों ने गंदी ग्राउण्ड सीट दिए जाने के बाद खुद ही उसे साफ किया, जिसको लेकर उन्होने मौके पर ही अपना विरोध प्रकट किया। टीम की खिलाडिय़ों ने कहा कि आयोजन समिति द्वारा उपलब्ध इक्युपमेंट की पर्याप्त साफ सफाई नही की है, जिससे खिलाडिय़ों को अपनी सुरक्षा के चलते स्वयं ही साफ करना पड़ रहा है। यह गंभीर अनियमितता है, जिसे अनदेखा किया जा रहा है।
समिति में कर्मचारी इसलिए खामियां
उल्लेखनीय है कि शहर में आयोजित हो रहे व्यापार मेले में प्रतिवर्ष कई खेल प्रतियोगिताओं के साथ साथ सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जिसके लिए नपा द्वारा परिषद के सदस्यों के साथ मिल कर आयोजन समिति का गठन किया जाता है। लेकिन इस बार मेला आयोजन के दौरान आचार संहिता लगने के कारण जिला प्रशासन द्वारा कर्मचारियों की समिति बनाई है। जिसके चलते नपा के कई कर्मचारियों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। इस बीच चुनाव प्रबंधन के लिए प्रशासन द्वारा दिए गए कार्य के साथ साथ मेले में होने वाले कार्यक्रमों के बीच समन्वय नही बन पा रहा है।ऐेस में इस प्रकार की लापरवाही और बदइंतजामी सामने आ रही है।
इनका कहना है
हमारी टीम को मैच खेलने के लिए उपलब्ध कराई गई सीट बेहद ही गंंदी थी, जिसे आयोजन समिति द्वारा यूज करने से पहले साफ नही किया गया। ऐसे में टीम की खिलाडिय़ों को खुद ही इसकी सफाई करनी पड़ी। इस प्रकार की अव्यवस्थाओं के कारण टीम का मनोबल गिरता है।
शानू यादव, कोच जबलपुर टीम
– किसी भी खेल प्रतियोगिता के दौरान सभी व्यवस्थाऐं व खिलाडिय़ों के लिए संसाधन उपलब्ध कराना आयोजन समिति की जिम्मेदारी होती है। लेकिन भिण्ड में इस प्रकार की व्यवस्थाऐं कम दिखी हैं। ऐसे में यहां खेल प्रतियोगिताओं में शामिल होने वाले खिलाडिय़ों का मन खराब होता है। जिससे भविष्य में आयोजन में शामिल होने की संभावनाऐं कम होती हैं।
अंकित जोशी, कोच न्यू एसबीएस टीम