– चुनाव के दौरान ट्रेफिक व्यवस्था के तहत हुआ आदेश
भिण्ड। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर लहार चौराहे से कलेक्ट्रेट परिसर गेट न 2 तक नो पार्किंग जोन घोषित किया है।
कलेक्टर ने बताया की आम जन की सुविधा और प्रशासनिक कार्य की दृष्टि से देखने में आ रहा है कि, प्रतिदिन लहार रोड चौराहे से कलेक्ट्रेट गेट नं. 2 तक रोड के दोनों तरफ जाम की स्थिति बनी रहती है।
इसके साथ ही आमजन को भी काफी परेशानी होती है। उपरोक्त स्थिति को ध्यान में रखते हुये तथा आमजन की यातायात सुविधा, ट्रेफिक जाम एवं सड़क सुरक्षा को लेकर यह निर्णय किया गया है।
इस आदेश के बाद अब लहार रोड चौराहे से कलेक्ट्रेट गेट नं. 2 तक सड़क के दोनों तरफ नो पार्किंग जोन घोषित किए जाने के बाद अब यहां वाहनों खड़े किए जाने पर पूरी तरह से मनाही रहेगी। नियम का उल्लंघन करने पर वाहनों पर चालानी कार्रवाई की जाएगी।