भिण्ड। लोकसभा निर्वाचनके संबंध में भिण्ड-दतिया लोक सभा के लिए भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा भेजे गए प्रेक्षकों की सामान्य समन्वय बैठक सर्किट हाउस परिसर सभागार में संपन्न हुई।
आयोजित बैठक में सामान्य प्रेक्षक रंजिता (आईएएस), पुलिस प्रेक्षक जयनाथ जे (आईपीएस.) एवं व्यय प्रेक्षक बीबाला जवाहर, (आईडीएएस), जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव उपस्थित रहे। आयोजित बैठक के दौरान सभी प्रेक्षकों ने अपने अपने कार्यक्षेत्र के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए सभी नियमों का पालन करने की बात कही। इसके साथ ही निर्वाचन एवं कानून व्ययवस्था के पूरी तरह से पालन करने के निर्देश दिए गए।