भिण्ड: आईटी जागरूकता एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भिण्ड। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं राजीव कुमार अयाची प्रधान जिला न्यायाधीश के मार्गदर्शन में एडीआर सेंटर में आईसीजेएस एवं सीआईएस तथा ई-प्रिजन से संबंधित तकनीकी पहलुओं के संबंध में आईटी जागरूकता एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम के संबंध में विधिक जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अहमद रज़ा, चतुर्थ जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं हिमांशु कौशल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं सौरभ कुमार दुबे, जिला विधिक सहायता अधिकारी उपस्थिति रहे।

आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सचिव द्वारा समस्तजनों को यह बताया गया कि वर्तमान दौर में सभी को आईसीजेएस एवं सीआईएस तथा ई-प्रिजन, नालसा पोर्टल आदि की जानकारी होना आवश्यक है जिससे समस्त आमजन अपनी परेशानियों का निराकरण त्वरित रूप से करा सके। इस हेतु ही आज आईटी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उपस्थितजनों को बताया गया कि इन्टरनेट के इस दौर में शासन द्वारा प्रदाय की जा रही ज्यादातर सुविधाओं को घर बैठे ही लिया जा सकता है।

आईसीजेएस एवं सीआईएस पोर्टल पर अपराध क्रमांक./प्रकरण क्र./पक्षकार का नाम से ही किसी प्रकरण की स्थिति तथा संबंधित प्रकरण में न्यायालय द्वारा किए गए आदेश/निर्णय आदि की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके अतिरिक्त उपस्थितजनों को यह बताया गया कि विधिक सलाह के लिए हमें कार्यालय में भी आने की आवश्यकता नहीं है यदि कोई पीडि़त व्यक्ति कार्यालय से अत्याधिक दूरी पर है तो उसे नालसा बेव पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर या नालसा टोल फ्री नंबर 15100 पर भी सम्पर्क कर विधिक सहायता दिलाई जा सकती है। उक्त कार्यक्रम में दीपक गौतम, सिस्टम ऑफीसर द्वारा उपस्थित समस्तजनों को आईसीजेएस एवं सीआईएस तथा ई-प्रिजन से संबंधित तकनीकी पहलुओं के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदाय की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!