भिण्ड। निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक रंजिता ने शुक्रवार को जिला स्तरीय एकीकृत निर्वाचन कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
उन्होंने 1950 एवं एनजीआरएस, कम्युनिकेशन प्लान, सिंगल विण्डो आदि कार्यों की अद्यतन प्रगति एवं जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने ई-दक्ष केन्द्र में संचालित निर्वाचन संबंधी गतिविधियों का अवलोकन किया।
जिसमें सी-विजिल, व्यय लेखा टीम, जिला स्तरीय वीवीटी टीम के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जगदीश कुमार गोमे, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मीकांत पाण्डेय, जिला आयुष अधिकारी नीलम कुशवाह, लोकसेवा एवं सहायक नोडल दीपक लखेरे, लक्ष्मीकांत अवस्थी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।