लहार। नगर पालिका परिषद लहार द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां मंगला देवी मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान लहार नगर भाटनताल मैदान पर विराट दंगल का आयोजन किया गया, जिसमें पहलवानों ने अपने अपने दांव आजमाऐ।
आयोजित हुई कुश्ती को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण व स्थानीय नागरिक पहुंचे। कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम कुश्ती 11000 रुपए की श्याम जी पहलवान झांसी अली पहलवान पंजाब के बीच बराबरी पर छूटी।
इस दौरान दंगल में निर्णायक की भूमिका में जनबेद यादव ईगूई एवं कल्याण सिंह पहलवान लहार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। दंगल में उपस्थित सभी पहलवानों को मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा प्रोत्साहन राशि देकर एवं सर्टिफिकेट देकर के सम्मानित किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में दर्शकों ने पहलवानों के दांव पेच का आनंद लेते हुए उनका उत्साह बढ़ाया।