डबरा: मेंटेनेंस की वजह से 5 घंटे बिजली सप्लाई रहेगी बंद

डबरा। बिजली कंपनी के सहायक प्रबंधक आशुतोष चौधरी ने बताया है कि रविवार को 33 केवी डबरा सिटी फीडर का संधारण कार्य किया जाना है। फीडर से कनैक्टेड 33/11 केवी बस स्टैंड उपकेंद्र से जुड़े 11 केवी डबरा सिटी फीडर, 11 केवी रामगढ़ फीडर, 11 केवी पिछोर फीडर, 11 केवी बुजुर्ग फीडर, 11 केवी बल्ला का डेरा फीडर तथा 11 केवी इंडस्ट्रियल फीडर पर बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

सहायक प्रबंधक ने बताया की मरम्मत की वजह से जिन क्षेत्रों में बिजली बाधित रहेगी, उनमें प्रीति कॉलोनी, थाने के पीछे, झांसी रोड, गन्दे नाले, सरकारी पाखाने बाली डीपी, राय साहब बाली डीपी, ठाकुर बाबा बाली डीपी, चमेली बाली डीपी, कठऊ की पुलिया, ठाकुर बाबा रोड, रामगढ़, बल्ला का डेरा, रामनिवास कॉलोनी बायपास इंडस्ट्रियल एरिया,सुभाषगंज, सराफा,जंगीपुरा, कमलेश्वर कॉलोनी, ढीमर मोहल्ला, बुजुर्ग रोड, गेंड़ोल रोड, शिक्षक कॉलोनी, नंदू का डेरा, विवेकानंद कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी, मोदीकुंज, रिलायंस पेट्रोल पंप के आसपास का क्षेत्र, तहसील परिसर, नगरपालिका में रोड, कृष्णपुरा, गोयल एजेंसी के आस पास का क्षेत्र तथा शिव कॉलोनी क्षेत्र शामिल है। इन सभी क्षेत्रों में सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक बिजली सप्लाई नहीं आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!