भिण्ड। 10 महीने गुजरने के बाद भी अब तक चंबल पुल पर आवागमन बहाल नहीं हुआ है। जिसके कारण जिले में व्यापार प्रभावित होने के साथ साथ आम नागरिक को समस्या आ रही है। इसके साथ ही पुल पर वाहन न चलने के कारण यात्रियों को खासी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस गंभीर मामले को लेकर प्रेस क्लब अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ से भेंट का मामले से अवगत कराऐंगे।
मध्यप्रदेश प्रेस क्लब अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि मई के प्रथम सप्ताह में वे एक प्रतिनिधि मंडल के साथ उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर उन्हें चंबल पुल बंद होने की समस्या से अवगत कराऐंगे। साथ ही यह भी बताया जाऐगा कि इटावा कलेक्टर के द्वारा इस पुल पर आवागमन के लिए रोक लगाई गई है। श्री शर्मा के द्वारा यूपी के सीएम से भेंट पूर्व ही एक पत्र उनको प्रेषित किया जा चुका है। अगर मई के प्रथम सप्ताह से पूर्व ही यूपी सीमए के द्वारा इस पत्र पर संज्ञान लिया जाता है तो ठीक है नहीं तो फिर प्रतिनिधि मंडल भेंट करने जाएगा।
ज्ञात हो कि चंबल पुल बंद होने से भिण्ड से आगरा, कानपुर की तरफ जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दीगर रास्तों से यात्रा करने के कारण यात्रियों का समय और पैसा अधिक खर्च हो रहा है। आमजन की सहूलियत के लिए प्रेस क्लब अध्यक्ष के द्वारा यह कदम उठाया जा रहा है। जिससे नागरिकों को होने वाली असुविधा से निजात मिल सके।