आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश में बीजेपी युद्ध स्तर पर जुटी हुई है. प्रदेश की 24 सीटों पर बीजेपी ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए है तो वहीं बची हुई 5 सीटों पर भी आज शाम तक दिल्ली में मुहर लगने की तैयारी कर ली गई है. वहीं लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी की घोषणा होने के बाद से ही लगभग सार्वजनकि कार्यक्रमों से दूरी बनाने वाले पूर्व मंत्री और भाजपा नेता जयभान पवैया से मिलने अचानक सीएम मोहन यादव पहुंच गए. इस मौके पर उनके साथ विधानसभा स्पीकर नरेंद्र तोमर भी मौजूद थे