भिण्ड: किशोरी पब्लिक स्कूल में नशा मुक्ति सप्ताह जागरूकता शिविर संपन्न

-उपस्थित बच्चों को सरलतम भाषा में दी गई जानकारी

भिण्ड।  नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत नशा पीडि़तों को विधिक सेवायें योजना, 2015 एवं गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी क्रियांवयन 2015 एवं साइबर अपराधों, मोबाईल/स्मार्ट फोन (व्हाट्सऐप, इन्सटाग्राम, फेसबुक आदि) के माध्यम से होने वाले अपराधों से बचने हेतु जागरूकता प्रसारित करने के संबंध में किशोरी पब्लिक स्कूल भिण्ड में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से अनुराधा गौतम न्यायाधीश भिण्ड उपस्थित रहीं।

शिविर में उपस्थित अनुराधा गौतम, न्यायाधीश द्वारा विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि नशा मनुष्य को व्यक्तिगत, सामाजिक एवं मानसिक रूप से नि:शक्त कर देता है।  उसके जीवन को पूर्ण रूप से नष्ट कर देता हैै। नशे की लत के कारण आज के समय में बच्चे जाने-अनजाने विभिन्न प्रकार के अपराधों को कारित करते है जिस कारण वे अपराध की श्रेणी में आ जाते हैं इसीलिए सभी किशोर अवस्था के बालकों को नशे से दूरी बनाकर रखनी चाहिए।

न्यायाधीश  द्वारा बच्चों के साथ होने वाले साइबर अपराधों जैसे- हनी ट्रैप, ऑनलाइन पीछा करना, ट्रोलिंग, फिसिंग आदि के बारें में सरलतम भाषा में जानकारी दी गई। ऐसे किसी भी अपराध के संबंध में सबसे पहले अपने माता-पिता या अभिभावक को अवगत कराए तथा किसी भी अनजान नंबर से वीडियों कॉल न उठायें। यदि कोई ऐसा अपराध किसी के साथ गठित होता है तो वह संबंधित थाने की साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा सकता है। इसके साथ ही कानूनी सहायता के लिए नालसा के टोल फ्री नंबर 15100 या नालसा ऐप डाउनलोड कर उस पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण या संबंधित तहसील विधिक सेवा समिति में संपर्क किया जा सकता है। कार्यक्रम में विद्यालय संचालक राधेगोपाल यादव, प्राचार्य सोनपाल यादव, विद्यालय के समस्त अध्यापक, छात्र-छात्रायें एवं मनोज श्रीवास, पीएलही भिण्ड उपस्थित रहे।
कैप्सन: 26 बीएचडी 3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!