– लहार में चुनावी सभा में पहुंचे सीएम ने कही बात
लहार। प्रदेश में महिलाओं के सम्मान में शुरु की गई लाड़ली बहना योजना किसी भी कीमत पर बंद नही होगी। अगले महीने की 5 तारीख को सभी हितग्राही बहनों के खातों में उनकी रकम पहुंचाई जाएगी। यह बात लहार में चुनावी सभा के दौरान मंच पर प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने कही। इस दौरान उन्होने लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत का संकल्प दौहराते हुए चार सौ पार का लक्ष्य तय करने की बात कही।
बुधवार को लहार में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित आम सभा में शामिल हुए सीएम डॉ यादव ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पता नहीं लहार की विधानसभा में कौन सी नजर लगी थी कि सूर्य की किरण और कमल के फूल आने में 35 साल का समय लग गया। लेकिन अब यहां विकास का पहिया घूमेगा। मंच से उन्होंने कहा कि सरकार लाड़ली बहना के साथ अन्य किसी भी योजना को बंद नही करेगी। अगले महीने की 5 तारीख को सभी हितग्राही महिलाओं के बैंक खातों में उनका पैसा पहुंचाया जाएगा।
सभा में उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कल हमारे बीच में कांग्रेस के साहिबजादे आए थे, वह कुछ भी उलटे सीधे भाषण देते रहते हैं। हाथ में लाल किताब लहराते हुए वह इसे हमारा संविधान बताते हैं। कांग्रेस का काम सिर्फ और सिर्फ झूठ बोलना है, इसीलिए देश की जनता ने उन्हें नकार दिया है। पीएम नरेन्द्र मोदी लगातार देश के विकास और उत्थान को लेकर काम कर रहे हैं, जिसे देख कर कांग्रेसियों के पेट में दर्द होता है तो देश-विदेश के लोग उनके साथ सेल्फी लेने के आतुर रहते हैं। आयोजित चुनावी सभा के दौरान भाजपा प्रत्याशी संध्या राय, कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला, विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह, अंबरीश शर्मा गुड्डू सहित अन्य भाजपाई मौजूद रहे।