-वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने जिले में हो रहे नए नवाचार
-मतदान की स्याही निशान दिखाने पर सुबह बूथ पर मिलेगा स्वल्प आहार
भिण्ड। लोक सभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जनसहयोग से नए नए नवाचारों का प्रयोग किया जा रहा है। जिसके तहत जिला मुख्यालय पर वोट देने के बाद होटल कारोबारियों द्वारा उंगली में स्याही का निशान दिखाने पर खाने के बिल में 10 प्रतिशत का डिस्काउण्ट दिए जाने का ऑफर दिया है। जबकि झूला व्यापारियों ने वोट देने वालों को मेले में 10 रुपए की छूट की लुभावनी योजना शुरु की है।
जिले में लोस चुनाव में आम जनता को मतदान के प्रति जागरुक करने के लिए स्वीप अभियान के तहत लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इस कड़ी में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नई पहल की है। शहर के चुनिंदा बड़े होटल व्यवसाइयों से चर्चा करने के बाद कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मतदाताओं को अनोखा ऑफर दिया है। ऑफर के माध्यम से यह तय किया गया है कि वोटिंग के बाद हाथ की उंगली में अमिट स्याही का निशान दिखाने पर चयनित किए गए होटल में खाने के बिल में 10 प्रतिशत का डिस्काउण्ट दिया जाएगा। शहर के 10 होटलों में यह व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही मेले के झूला व्यापारियों ने भी इस पहल में सहयोग करते हुए वोटिंग का निशान दिखाने पर 10 रुपए की छूट देने की घोषणा की है।
जल्दी आओ तो बूथ पर पाओ स्वल्पाहार:
मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने को लेकर एक और लुभावनी योजना पोलिंग बूथ पर लागू की गई है। यह घोषणा की गई है कि मतदाता मतदान केन्द्र पर जल्द पहुंचने पर उन्हें स्वल्पाहार दिया जाएगा। स्थानीय व्यापारी संघ, सामाजिक संगठनों ने इसमें रुचि दिखाते हुए यह व्यवस्था लागू की है। इसी प्रकार मालनपुर व्यापारी संघ एवं निजी फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा भी सुबह वोटिंग करने पहुंचे मतदाताओं को चिप्स के पैकेट देने का ऑफर किया है।
इनका कहना है………
-मतदाताओं में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशों के आधार पर नवाचार किया जा रहा है। जिसमें हमें निश्चित रुप से सफलता मिलेगी। आम जनता में इस प्रकार के प्रयोग सफल होकर हम अधिक से अधिक मताधिकार कराऐंगे।
संजीव श्रीवास्तव, कलेक्टर