डबरा: लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं ने किया मताधिकार का उपयोग

डबरा। लोकतंत्र के महापर्व में जिले के मतदाताओं ने उत्साह के साथ मताधिकार का उपयोग किया। वरिष्ठ मतदाता, पहली बार मतदान करने वाले युवा, महिला व दिव्यांगजन वोट डालने पहुंचे। सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ। यह पहली बार है कि लोकसभा चुनाव के दौरान डबरा विकासखंड का मतदान प्रतिशत 66.60 तक हुआ है। विधानसभा क्षेत्र में 89938 पुरुष और 73043 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। कुल 162985 मतदाताओं ने वोट डाले हैं।

 

विधायक और पूर्व मंत्री ने डाला अपना बोट….


विधायक सुरेश राजे, पूर्व मंत्री इमरती देवी सुमन ने अपने-अपने मतदान केन्द्र पर वोट किया। जबकि 111 साल की शांतिबाई ने भी आदर्श मोंटेसरी विद्यालय पहुंचकर अपना वोट डाला। एक मतदान केन्द्र ऐसा भी था जहां परिवार के एक सदस्य का सहारा लेकर अल सुबह मतदान केंद्र पर वयोवृद्ध महिला पहुंची तो नोडल अधिकारी ने उन्हें गुलाब देकर सम्मानित किया।

बारोल शाम को लगी रही लाइन…

बारोल गांव में दोपहर तक गर्मी के कारण भीड़ नहीं दिखी। शाम होते ही मतदाताओं की लाइन लग गई। 6 बजे तक मतदाताओं की लाइन केंद्र के बाहर लगी रही। सूचना मिलने पर तहसीलदार पहुंचे और सभी के वोट डलवाने की व्यवस्था कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!