ग्वालियर: डबरा में सबसे ज्यादा 66.60 और ग्वालियर पूर्व में सबसे कम 55.14 प्रतिशत रहा मतदान

लोकसभा चुनाव 2024: फायनल वोटर टर्न आउट

-संसदीय क्षेत्र में 62.13 प्रतिशत हुआ है कुल मतदान
-ग्वालियर जिले की छह विधानसभा में 61.25 मतदाताओं ने डाले वोट
-13 लाख 38 हजार 708 मतदाताओं ने किया मताधिकार का उपयोग

ग्वालियर। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से सांसद चुनने के लिए मंगलवार 7 मई को 21 लाख 54 हजार 601 मतदाताओं में से 13 लाख 38 हजार 708 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। लोकसभा में सबसे ज्यादा 66.60 प्रतिशत मतदान डबरा विधानसभा में हुआ है, जबकि सबसे कम 55.14 प्रतिशत मतदान ग्वालियर पूर्व विधानसभा में हुआ है। कुल मिलाकर संसदीय क्षेत्र की आठ विधानसभा सीट पर मतदान का प्रतिशत कुल 62.13 रहा है। इसमें से ग्वालियर जिले की छह सीट पर 61.25 प्रतिशत मतदान हुआ। संसदीय क्षेत्र में ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर दक्षिण, भितरवार व डबरा तथा शिवपुरी जिले के करैरा व पोहरी विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। मतदान के दौरान 13 लाख 38 हजार 708 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। इनमें 7 लाख 34 हजार 814 पुरुष और 6 लाख 3 हजार 873 महिला मतदाता एवं 21 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।

इतने मतदाताओं ने लिया मतदान में हिस्सा

-ग्वालियर ग्रामीण में दर्ज 2 लाख 55 हजार 308 मतदाताओं में से एक लाख 65 हजार 178 मतदाताओं ने वोट किया।
-ग्वालियर में दर्ज 3 लाख 3 हजार 236 मतदाताओं में से 1 लाख 78 हजार 130 मतदाताओं ने वोट किया।
-ग्वालियर पूर्व में दर्ज 3 लाख 27 हजार 973 मतदाताओं में से 1 लाख 80 हजार 860 मतदाताओं ने वोट डाले।
-ग्वालियर दक्षिण में दर्ज 2 लाख 61 हजार 472 मतदाताओं में से 1 लाख 62 हजार 809 मतदाताओं ने वोट डाले।
-भितरवार में दर्ज 2 लाख 47 हजार 826 मतदाताओं में से 1 लाख 54 हजार 835 मतदाताओं ने वोट डाले।
-डबरा (अजा) में दर्ज 2 लाख 44 हजार 729 मतदाताओं में से 1 लाख 62 हजार 980 मतदाताओ ने वोट डाले।
-ग्वालियर जिले में दर्ज 55 अन्य (थर्ड जेंडर) मतदाताओं में से 18 ने मताधिकार का उपयोग किया।
-शिवपुरी जिले की करैरा (अजा) में दर्ज 2 लाख 67 हजार 661 मतदाताओं में से 1 लाख 77 हजार 325 मतदाताओं ने वोट डाले।
-पोहरी में दर्ज 2 लाख 46 हजार 396 मतदाताओं में से 1 लाख 56 हजार 591 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
-दोनों विधानसभाओं में दर्ज 9 थर्ड जेंडर मतदाताओं में से 3 ने वोट डाला है।

 

ऐसा रहा विधानसभा क्षेत्रवार मतदान का प्रतिशत

 

-ग्वालियर ग्रामीण में 67.52 पुरुष और 61.44 महिला एवं 64.70 अन्य मतदाताओं ने वोट किया है।
-ग्वालियर में 60.41 पुरुष और 56.88 महिला एवं 58.74 अन्य मतदाताओं ने वोट किया है।
-ग्वालियर पूर्व में 57.01 पुरुष और 53.05 महिला एवं 55.14 अन्य मतदाताओं ने वोट किया है।
-ग्वालियर दक्षिण में 65.05 पुरुष और 59.30 महिला एवं 62.27 अन्य मतदाताओं ने वोट किया है।
-भितरवार में 63.35 पुरुष 59.29 और महिला एवं 62.48 अन्य मतदाताओं ने वोट किया है।
-डबरा (अजा) में 69.97 पुरुष और 62.87 महिला एवं 66.60 अन्य मतदाताओं ने वोट किया है।
-करैरा (अजा) में 68.93 पुरुष और 63.21 महिला एवं 66.25 अन्य मतदाताओं ने वोट किया है।
-पोहरी में 65.64 पुरुष और 61.18 महिला एवं 63.55 अन्य मतदाताओं ने वोट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!