मतदान: उम्र 24 शरीर बच्चे सा, वोट डालने पहुंचा तो अचंभित रह गई टीम

-नीमच के कुकड़ेश्वर मतदान केन्द्र पर पहुंचा सबसे कम ऊंचाई का मतदाता विकास
-मध्यप्रदेश की आठ लोकसभा सीट पर हुआ मतदान
-इंदौर में सबसे कम 60.53 प्रतिशत और सबसे ज्यादा 75.79 प्रतिशत खरगौन में हुई वोटिंग

भोपाल। लोकसभा-2024 के लिए चौथे चरण में मध्यप्रदेश की आठ सीट पर 72 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे कम 60.53 प्रतिशत मतदान इंदौर में हुआ और सबसे ज्यादा 75.79 प्रतिशत मतदान खरगौन लोकसभा सीट पर हुआ। चुनाव केे लिए हो रहे मतदान के बीच नीमच जिले के कुकड़ेश्वर मतदान केन्द्र पर जब 24 वर्षीय विकास मतदान के लिए पहुंचे तो उन्हें देखकर पूरी टीम अचंभित रह गई। दरअसल, विकास की लंबाई बेहद कम है और उनका शरीर भी छोटे बच्चे जैसा है। वे अपने पिता विष्णु खाती की गोद में मतदान केन्द्र पहुंचे थे। पहले तो टीम ने रोक दिया लेकिन जब वास्तविकता पता चली तो मतदान केन्द्र पर मौजूद स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों ने विकास के हौसले की प्रशंसा की।

चौथे चरण में 8 लोकसभा सीट के लिए 64 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ है। लोकसभा के लिए हुआ मतदान विधानसभा चुनाव से लगभग सात प्रतिशत कम रहा। आखिरी चरण के बाद अब प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीट पर मतदान हो चुका है। अगर मत प्रतिशत की बात की जाए तो 2019 लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार 29 में से 23 सीट पर मतदान घटना है। जबकि विदिशा, राजगढ़, गुना सीट पर मत प्रतिश्त बढ़ा है।

ये छह लोकसभा जहां ज्यादा हुआ मतदान

-पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा से चुनाव मैदान में हैं, यहां 2.69 प्रतिशत मतदान ज्यादा हुआ है।
-गुना में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव मैदान में हैं, यहां 2.11 प्रतिशत मतदान बढ़ा है।
-राजगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह चुनाव मैदान में हैं, यहां 1.65 प्रतिशत ज्यादा मतदान हुआ है।
-सागर और भिंड में मत प्रतिशत लगभग एक प्रतिशत तक बढ़ा है।

देश में यह रही स्थिति

-चौथे चरण के लिए 9 राज्य और एक केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की 96 लोकसभा सीट पर 63.41 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे ज्यादा 76.29 प्रतिशत मतदान पश्चिम बंगाल में हुआ। सबसे कम 37.66 प्रतिशत मतदान जम्मू-कश्मीर में हुआ है।
-बिहार के मुंगेर में एक पोलिंग एजेंट की हार्ट अटैक से डेथ हो गई। महाराष्ट्र के बीड में इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकार की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई।
-आंध्रप्रदेश के गुुंटूर में कांग्रेस अन्नाबाथुनी शिवकुमार ने एक मतदाता को चांटा मार दिया। जवाब में मतदाता ने भी उन्हें थप्पड़ जड़ दिया।
-आंध्रप्रदेश के ही जहीराबाद में कांग्रेस प्रत्याशी के भाई नागेश शेतकर ने एक मतदाता को लात मार दी। इसके बाद जमकर विवाद हुआ।
-जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र में वर्ष 1998 के बाद सबसे ज्यादा लगभग 42 प्रतिशत मतदान हुआ। संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर वोटिंग हुई।
-हैदराबाद से भाजपा प्रत्याशी माधवी लता ने एक मतदान केन्द्र पर बुर्के में आई मतदाताओं का चेहरे देखे। इसके अलावा माधवी लता पर डमी ईवीएम से मतदाताओं को भ्रमित करने के आरोप भी लगे। मंगलहाट पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है।

One thought on “मतदान: उम्र 24 शरीर बच्चे सा, वोट डालने पहुंचा तो अचंभित रह गई टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!