-पुलिस ने दिल्ली सीएम हाउस से जुटाए 8 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज
नई दिल्ली। आप सांसद स्वाति मालीवाल पर हमला करने के मामले में आरोपी विभव कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विभव सीएम केजरीवाल का पीए है। इससे पहले शुक्रवार को पुलिस सीएम हाउस पहुंचे थे और पूरी घटना का सीन रीक्रियेट किया था। दिल्ली पुलिस ने सीएम हाउस पर लगे आठ सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी इक_े किए हैं। आप सांसद पर हुए हमले को लेकर अब भाजपा नेता मुखर हैं। भाजपाई आरोप लगा रहे हैं कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल काा आवास गुंडों की शरणस्थली बन चुका है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी में महिला सांसद के साथ जो हुआ वह सब जनता देख रही है, जनता माफ नहीं करेगी। उधर, दिल्ली पुलिस विभव को लेकर सिविल लाइंस थाने लेकर गई है। पुलिस का कहना है कि स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोप में विभव से पूछताछ की जाएगी। विभव के वकील को अंदर नहीं जाने दिया गया। इसको लेकर वकीलों और पुलिस की नोंकझोंक भी हुई। विभव के वकील करण शर्मा का कहना है कि पुलिस से अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। एफआईआर की कॉपी भी नहीं दी गई। विभव की ओर से भी शिकायत दर्ज कराई गई है।
मेडिकल रिपोर्ट आई
मारपीट के मामले में स्वाति मालीवाल का मेडिकल एम्स में कराया गया था। मेडिकल रिपोर्ट में स्वाति मालीवाल के चेहरे, पैर और आंख में चोट की पुष्टि हुई है। ट्रॉमा सेंटर में हुए डॉक्टर्स की टीम ने मालीवाल की चोटों की जांच की थी।
आप ने लगाए गंभीर आरोप
आप नेत्री आतिशी ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान स्वाति मालीवाल पर कई आरोप लगाए हैं। आतिशी का कहना है कि भाजपा की मशीनरी पूरी ताकत से काम कर रही है। स्वाति मालीवाल के आरोपों को भी राजनीति से प्रेरित बताया है।
जारी है आरोप-प्रत्यारोप का दौर
उल्लेखनीय है कि शराब घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने एक जून तक अंतिरिम जमानत देकर राहत दी है। केजरीवाल ने जेल से बाहर आने के बाद बीजेपी पर तीखे हमले शुरू कर दिए हैं। केजरीवाल की आक्रामकता से पूरे विपक्ष को संजीवनी मिल रही थी। ऐसे में अरविंद केजरीवाल के पीए पर मारपीट का आरोप लगने के बाद राजनीतिक रूप से भाजपा को हमलावर होने का मौका मिल गया है।
यह थे स्वाति के आरोप
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने निजी सचिव विभव कुमार पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। स्वाति के बयान के अनुसार विभव कुमार ने उन्हें थप्पड़ मारे। जानबूझकर उनकी शर्ट खींची। सीने और पेटे निचले हिस्से में भी पैर से मारा। मुख्यमंत्री के आवास में यह घटना सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में अच्छी खासी हलचल है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए यह मामला गले की हड्डी बन गया है। जबकि भाजपा के लिए हमलावर होने का मौका है। हालांकि, मामले में आप ने दिल्ली की मंत्री आतिशी के जरिए काउंटर अटैक किया है। आतिशी का कहना है कि ड्राइंग रूम का एक वीडियो सामने आया है जिसमें सच सामने आ जाएगा।