भिण्ड। फूप के नेकाश्वार बाबा का मंदिर परिसर में शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई है। वार्ड 1 में स्थित नेकाश्वार मंदिर पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ शनिवार से हो गया है। कथा का वाचन आचार्य अंकुल शास्त्री के द्वारा किया जा रहा है। कथा के मुख्य पारीक्षत नेकाश्वार बाबा तथा पारीक्षत मुलादेवी और लक्ष्मण सिंह बघेल हैं।
कथा आरंभ होने का समय दोपहर 11 बजे से शाम 5 बजे तक किया जा रहा है। कथा के पहले दिन व्यास गद्दी से पंडितजी के द्वारा कहा गया है कि सभी भक्तजन समय का विशेष ध्यान रखते हुए पंडाल में उपस्थित हों और शाम को आरती तथा प्रसादी ग्रहण करने के पश्चात ही यहां से प्रस्थान करें। आयोजकों के द्वारा वातावरण में अधिक गर्मी होने के कारण श्रोताओं के बैठने तथा पेयजल की समुचित व्यवस्था की जा रही है।
कैप्सन: 18 बीएचडी 6