-ईको वाहन में सवार सभी लोग जा रहे थे मंदिर में पूजा करने रास्ते में हो गया हादसा आठ लोग घायल
भिण्ड। ग्वालियर निवासी एक परिवार जब पूजा करने के लिए भिण्ड की ओर आ रहे थे। तभी रास्ते में अचानक गाड़ी का टायर फट जाने से वाहन पलट गया और उसमें सवार एक गर्भवती महिला की मौत हो गई है। तथा 8 अन्य सवारियां घायल हो गई है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही घायलों के परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए थे।
शनिवार दोपहर के समय हंसराज जाटव निवासी पिपरोआ जिला ग्वालियर अपने परिवार के साथ कालिका मंदिर पर पूजा करने के लिए जा रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी बरोही की तिवरिया के पास पहुंची वैसे ही अचानक गाड़ी का टायर फट गया और गाड़ी पलट गई। गाड़ी पलटने से उसमें सवार सभी लोग दब गए और चीख पुकार मच गई। गाड़ी पलटने से उसमें सवार गर्भवती सीमा देवी पत्नी अंकुश जाटव 27 बुरी तरह से घायल हो गई थी।
सीमा को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दुर्घटना में 8 अन्य परिजन भी घायल हो गए हैं। घायलों में अंकुश, अंकुश की 3 वर्षीय बेटी काव्या, छोटा भाई मनीष, बेबी जाटव, बेबी की दो बेटियां राशी 3 वर्ष और सौम्या 1 वर्ष, किशन देवी 65 वर्ष, हंसराज, नमन सिंह और रामहेत घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पूजा करने जा रहे थे
हंसराज अपने परिवार के साथ पूजा करने के लिए गहेली बहादुरपुरा स्थित कालिका मंदिर जा रहे थे। तभी रास्ते में अचानक यह दुर्घटना हो गई। घायलों के परिजनों के द्वारा बताया गया है कि सीमा गर्भवती थी और उसके जाने से परिवार को बहुत बड़ी क्षति हुई है। घटना की सूचना मिलते ही उनके परिजन अस्पताल में पहुंच गए थे। चिकित्सकों के द्वारा मृतिका का पीएम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।