भिण्ड। सुरपुरा गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। घटना के बाद युवक का पीएम कराने के लिए उसे पीएम हाउस पहुंचा दिया गया है। जानकारी के अनुसार बबलू शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा निवासी सुरपुरा शनिवार को दोपहर के समय अपने घर पर था। तभी अचानक उसे उल्टी होने लगी थी। जिसके बाद परिजनों के द्वारा इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया है। जिसके बाद शव का पीएम कराने के लिए पुलिस के द्वारा उसे भिजवा दिया गया था।
4 जगह अज्ञात चोरों ने दिया चोरी की घटना को अंजाम, मामला दर्ज
-ऑटो, बाइक, स्वर्ण आभूषण, नकदी तथा वनस्पति घी चोरी कर ले गए चोर
भिण्ड। इन दिनों जिले में अज्ञात चोर गैंग काफी सक्रिय हो गई है जिसके कारण विभिन्न जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। चोरों के द्वारा जहां स्वर्ण आभूषण, नकदी, ऑटो, बाइक चोरी किए जा रहे हैं वहीं उनके द्वारा वनस्पति घी के डिब्बे भी चोरी किए जा रहे हैं। आमजन का कहना है कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को रात्रि गश्त बढ़ाना चाहिए। जिससे आमजन को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके।
जानकारी के अनुसार यामवीर पुत्र राधाकिशन शर्मा निवासी सर्वेश शर्मा का किराए का घर नबादा बाग भिण्ड ने पुलिस को बताया कि 22 मई को रात साढ़े सात बजे गड्ढा मोहल्ला स्थित उसके घर में कोई अज्ञात चोर घुस आया और घर के बाहर खड़ा ऑटो एमपी 30 आर 2173 चोरी कर रफूचक्कर हो गया है। गोहद चौराहा थाना पुलिस को जानकारी देते हुए पंकज पुत्र पुरुषोत्तम जयंत निवासी ग्राम चिनकूपुरा ने बताया कि बुधवार गुरुवार की रात के समय कोई अज्ञात चोर उनके मकान में दबे पांव घुस आया था।
चोर अलमारी में रखे हुए सोने के आभूषण तथा नकदी 45 हजार रूपये चोरी कर फरार हो गया है। वहीं मधुराज पुत्र रामौतार भदौरिया निवासी ग्राम सिंहुड़ा थाना ऊमरी ने पुलिस को बताया कि 26 मई को मेरे घर के बाहर बाइक एमपी 07 एनएल 8190 खड़ी थी। जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। उधर रामसिया पुत्र भोदन सिंह कुशवाह निवासी खरिका थाना अटेर ने पुलिस को बताया कि 22 मई को कोई अज्ञात चोर आया और उसके घर में रखे हुए वनस्पति घी के 3 डिब्बे चोरी कर ले गया है। ज्ञात हो कि इन दिनों चोरों के होंसले कुछ ज्यादा ही बढ़े हुए नजर आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस के द्वारा उक्त सभी मामलों में फरियादियों की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है।