गोहद। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर गोहद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित चिकित्सकों ने तंबाकू मानव शरीर पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरुक कर इस बुराई से दूर रहने की अपील की गइ।
स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में बीएमओ डॉ व्हीएस सिकारिया एवं लोक निर्माण विभाग के एसडीओ मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
डॉ सिकारिया ने स्टाफ एवम अन्य मरीजों एवम उनके अटेंडरो को तम्बाकू सेवन से शरीर पर पडऩे वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया। उन्होने कहा कि तंबाकू का सेवन सेहत के लिए जानलेवा हो सकता है।
धूम्रपान मानसिक स्वास्थ्य के साथ ही शारीरिक सेहत पर भी नकारात्मक असर डाल सकता है। धूम्रपान व तंबाकू के नकारात्मक प्रभाव को जानते हुए भी दुनियाभर में बड़ी संख्या में लोग किसी न किसी रूप से तंबाकू का सेवन करते हैं। बीड़ी, सिगरेट और गुटखा आदि के सेवन से कई तरह की बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है। इसके साथ ही इससे प्रभावित इंसान का परिवार भी बीमारी से होने वाली पीड़ा हो झेलता है, जिसमें इलाज में खर्च होने वाला पैसा एक बड़ी समस्या बन कर सामने आता है।
इस अवसर पर डॉ अर्जुन सिंह भदौरिया, डॉ विक्रम मिलन, डॉ निकिता, डॉ प्रांजल, लैब तकनीशियन मुनेन्द्र बघेल, राजेंद्र अरेले, रेडियोग्राफर रवि जोशी, बीपीएम वीरेंद्र अटल, लेखपाल पूरन सिंह, पंकज,गेंदालाल, गौरव बाथम इत्यादि स्टाफ ने तम्बाकू निषेध शपथ ग्रहण की।