♣-कलेक्टर रुचिका चौहान ने अंतरविभागीय समन्वय बैठक में दिए निर्देश
-“जल गंगा संवर्धन अभियान”, वृक्षारोपण, पीएम जनमन, स्कूल चलें हम, सीएम हैल्पलाइन आदि की हुई समीक्षा
ग्वालियर। इस बार का गंगा दशहरा जल संरक्षण और पर्यावरण सहित महत्वपूर्ण अभियानों पर फोकस रहेगा। जिला मुख्यालय, विकासखंड मुख्यालय एवं सभी नगरीय निकाय व ग्राम पंचायतों में भव्यता के साथ आयोजन होंगे।
सोमवार को हुई समीक्षा बैठक “जल गंगा संवर्धन अभियान” सहित लगभग सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों पर फोकस रही। कलेक्टर रुचिका चौहान ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस तरह के प्रयास ऐसे हों कि कार्यक्रमों के माध्यम से जन-जन तक जल सहेजने का संदेश पहुंचे।
कलेक्टर ने जल संरक्षण संबंधी कार्यों की जानकारी लागत व जन सहयोग के ब्यौरे सहित मांगी है। बैठक में स्कूल चलें हम, सीएम हैल्पलाइन, रोजगार मेले की तैयारी, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी व पीएम जनमन योजना सहित अन्य कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गई।
समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार, अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार व टी एन सिंह सहित जिले के सभी एसडीएम एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
हर विभाग अपने कार्यालय परिसर व संस्थाओं में रोपे पौधे
कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को सड़क व जल संरचनाओं के किनारे, बाउण्ड्रीवॉल युक्त दफ्तरों, स्कूल व छात्रावास परिसर, श्मशानघाट, पहाड़ियों व सरकारी जमीन पर सुनियोजित प्लान बनाकर वृक्षारोपण करने के लिये कहा है।पौधों के रख-रखाव व पानी की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने हर विभाग से पौधों की संख्या की जानकारी मांगी। कलेक्टर ने बताया कि इस बार जिले में पांच लाख से अधिक पौधे रोपने की कार्ययोजना बनाई जा रही है।
युवाओं के कौशल को ध्यान में रखकर रोजगार मेले में बुलाएँ कंपनी
जिला स्तरीय रोजगार मेले की तैयारियों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने निर्देश दिए कि युवाओं के कौशल को ध्यान में रखकर रोजगार मेले में कंपनियाँ बुलाएँ। प्रयास ऐसे हों कि युवाओं को उनके हुनर के हिसाब से प्लेसमेंट मिले। रोजगार मेले के आयोजन से पहले युवाओं की काउंसलिंग भी की जाए। साथ ही रोजगार मेले में जिन युवाओं को ऑफर लेटर मिलें, उनका फोलोअप अवश्य करें। बैठक में जानकारी दी गई कि आगामी 25 जून को शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिरलानगर में जिला स्तरीय रोजगार मेला प्रस्तावित है। रोजगार मेले में आने के लिये अभी तक 27 जानी-मानी कंपनियों द्वारा अपनी सहमति दी जा चुकी है।
उत्सव के साथ शुरू हो“स्कूल चलें हम” अभियान
कलेक्टर ने सभी सरकारी स्कूलों में स्कूल चलें हम अभियान को उत्सवी माहौल के साथ शुरू करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी व जिला परियोजना समन्वयक को दिए। उन्होंने कहा कार्यक्रमों में अभिभावक व पालक शिक्षक संघ भी अवश्य शामिल किए जाएं। बारिश से पहले स्कूलों की मरम्मत कराएं। शिक्षक विहीन व एक शिक्षकीय शालाओं में शिक्षकों की व्यवस्था करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए। विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी स्कूल के नजदीक खुले ट्रांसफार्मर नहीं रहने चाहिए।
एल-1 स्तर पर शिकायत करो अटेंड
सीएम हैल्पलाइन की समीक्षा के दौरान कलेक्टर रुचिका चौहान ने कहा एल-1 स्तर पर सीएम हैल्पलाइन की हर शिकायत अटेण्ड हो। यदि ऐसा नहीं हुआ तो एल-1 स्तर अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।