-अवैध उत्खनन में लिप्त लोगों पर दर्ज होंगे प्रकरण
ग्वालियर। प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार को पार्वती नदी से रेत निकाल रहीं दो पनडुब्बी जब्त की गईं। भितरवार के नजरपुर गांव के पास हुई कार्रवाई में सरकारी दल के हाथ सिर्फ पनडुब्बी लगी हैं, रेत माफिया के गुर्गे नहीं पकड़े जा सके। अब खनिज अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज करने की बात अधिकारियों ने कही है।
कार्रवाई की अगुवाई कर रहे एसडीएम देवकीनंदन सिंह ने बताया कि संयुक्त टीम ने पनडुब्बियां जब्त की गई हैं। इसके साथ ही अवैध उत्खनन में उपयोग की जाने वाली मशीनरी भी नष्ट कराई गई है। रेत के अवैध उत्खनन में लिप्त लोगों पर खनिज अधिनियम एवं शासन के अन्य प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।