मिहोना। जिले के ररी गांव स्थित अपनी ससुराल में आए एक युवक द्वारा स्वयं को फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामले की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने शव को बरामद कर प्रकरण में जांच शुरु कर दी है।
पुलिस थाना मिहोना ने बताया कि ररी सोनेपुरा निवासी बीरसिंह उम्र 36 बीते रोज अपनी ससुराल ररी गांव आया था। यहां शुक्रवार देर रात वह ससुराल में खाना खाने के बाद टहलने के लिए गांव में निकल गया था। इसके बाद वह काफी देर तक नही लौटा तो ससुरालियों ने सोचा की वह गांव में अन्य रिस्तेदारों के यहां रुक गया होगा।
शनिवार सुबह जब ग्रामीणों ने गांव के बंबा के किनारे लगे पेड़ पर उसका शव झूलता देखा तो इसकीसूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि मृतक ने स्वयं को फांसी क्यों लगाई फिलहाल यह ज्ञात नही हुआ है। मामले में छानबीन की जा रही है।