-इलाज के लिए सभी को पहुंचाया अस्पताल
भिण्ड। ग्वालियर-इटावा नेशनल हाइवे 719 पर सोमवार शाम 5 बजे के करीब तेज रफ्तार में जा रही दो बाइक की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। हाइवे पर हुए इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना के बाद राहगीरों की मदद से 108 के जरिए इलाज के लिए जिला अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार शुरु किया गया।
जानकारी के अनुसार एनएच 719 पर फूप कस्बे से आगे इटावा की ओर कुंअरगढ़ गांव के पास दो मोटरसाइकिल को चालक तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर चला रहे थे, तभी दोनों बाइक आमने सामने एक दूसरे से टकरा गई। हादसे में घायल विनय यादव पुत्र अवधेश कुमार निवासी इटावा अपने रिस्तेदार के यहां आया हुआ था, जहां से लौटते वक्त उसकी बाइक सामने आ रही मोटर साइकिल से टकरा गई।
इसमें विनय गंभीर रुप से घायल हो गया। वहीं दूसरी बाइक पर सवार अनुराग विश्वकर्मा पुत्र बलराम विश्वकर्मा 21 वर्ष व शिवा कश्यप पुत्र ब्रजेश भी घायल हो गए। घटना के बाद राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के बाद उन्हें गंभीर हालत में ग्वालियर रैफर किया गया है। वहीं इस घटना के संबंध में फूप पुलिस ने मामले में पड़ताल शुरु कर दी है।