भिण्ड। शहर के कुम्हरौआ निवासी एक युवक ने सोमवार शाम 4 बजे के करीब अपने ट्यूबवेल पर पहुंच कर स्वयं को फांसी लगा ली। घटना की जानकारी होने पर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में देहात थाना पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम कराते हुए पड़ताल शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसर लोकेन्द्र जाटव पुत्र सुनील जाटव सोमवार को बिजली के तार से पेड़ पर स्वयं को फांसी लगा ली। युवक ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया फिलहाल यह ज्ञात नही हुआ है। देहात पुलिस ने शव को पीएम के लिए परिजनों के सुपुर्द करते हुए जांच शुरु कर दी है।