-हथियारबंद बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
-उमरी-गोपालपुरा स्टेट हाइवे पर वारदात
भिण्ड। लहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुंदरपुरा पुलिया के पास बाइक से जा रहे एक युवक और उसकी पत्नी तथा बहन के साथ रास्ते में अज्ञात दो बदमाशों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। स्वर्ण आभूषण लूटने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए थे। इसके बाद फरियादी के द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात लुटेरों पर मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी बाबूराम दौहरे पुत्र अमर सिंह दौहरे निवासी बाण गंगा जनक पुरा थाना लहार ने पुलिस को बताया कि रविवार रात पौने नौ बजे के लगभग वह अपनी बाइक पर बिठाकर अपनी पत्नी और बहनोई रवि दौहरे तथा बहन अंजू दौहरे निवासीगण अंतियनपुरा के साथ आ रहा था। बाइक जैसे ही सुंदरपुरा पुलिया के पास ब्रजपुरा रोड पर पहुंची वैसे ही तभी कोई दो अज्ञात बदमाश वहां पर आए और बाइक रुकवा ली। इसके बाद हथियारों की दम पर भयभीत करते हुए महिलाओं के पहने हुए आभूषण लूटना शुरु कर दिया गया।
स्वर्ण आभूषणों में मंगलसूत्र, चांदी की कमरबंद, सोने के बाला, पायल लूट लिए। जब लुटेरों के द्वारा लूटपाट की जा रही थी तो चारो लोगों के द्वारा बदमाशों से कहा गया कि हम मुसाफिर हैं जाने दो लेकिन लुटेरे नहीं माने और बाइक सवार परिवार के साथ मारपीट शुरु कर दी। इस दौरान आरोपियों ने हथियार की दम पर महिलाओं के पास से सोने-चांदी के जेवरात सहित पैसे भी छीन लिए।
बीते रात सरेराह लूटपाटी की इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से आसानी से फरार हो गए, जिसके बाद पीडि़तों ने इसकी सूचना थाना पहुंच पुलिस को दी। मामले में लहार पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूटपाट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया। पीडि़त परिवार ने बताया कि लूटे गए आभूषणों की कीमत 45 हजार रुपए के आसपास है। सरेराह हुई इस लूट की वारदात के संबंध में फिलहाल लहार थाना पुलिस जांच कर आरोपियों की शिनाख्त करने में जुटी है।