गोहद: कलेक्टर से की अवैध अतिक्रमण की शिकायत

-दूसरे दिन कब्जा हटाने नपा ने चलाया बुलडोजर

– नगरवासियों की शिकायत पर हुई कार्रवाई, नपा ने साफ कराया रास्ता

गोहद। मंगलवार को गोहद जनपद पंचायत में पहुंचे कलेक्टर से जनसुनवाई के दौरान दिए गए आवेदनों का असर दूसरे दिन ही देखने को मिला। यहां छत्तरपुरा के नागरिकों ने निर्माणाधीन मकान के चलते रास्ता बंद होने की शिकायत की थी, जिसको लेकर बुधवार को नगर पालिका अमला हरकत में आया और अवैध कब्जे को हटा कर रास्ता खुलवाया।

बतादें कि बीते रोज कलेक्टर जनसुनवाई करने के लिए गोहद पहुंचे थे। यहां जनपद में कलेक्टर के समक्ष छत्तरपुरा के लोगों ने आवेदन देकर एक मकान निर्माण के चलते रास्ते पर मिट्टी सहित निर्माण सामग्री डाले जाने से बाधा डाले जाने की शिकायत की थी। जिसको लेकर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने नपा सीएमओ प्रीतम मांझी को इस मामले में तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए थे। बुधवार को कलेक्टर के दिए आवेदन का असर दिखाई दिया।

यहां सीएमओ प्रीतम मांझी ने कार्रवाई करते हुए वार्ड 1 छतरपुरा में बेताल श्रीवास के निर्माणाधीन मकान के सामने से अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया। यहां मिट्टी का भराव करते हुए रोड को जाम कर दिया था, जिससे कि गली में निकलने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इधर बारिश का पानी भी निकलने में असुविधा हो रही थी। जिसे हटा कर रास्ता साफ कराया। इस कार्रवाई के दौरान भवन स्वामी बेताल श्रीवास द्वारा विरोध जताया गया, तो नपा प्रशासन आधी रोड से मिट्टी हटाकर वापस चला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!