-गंभीर हालत में एक घायल ग्वालियर रैफर
भिण्ड। ऊमरी थाना क्षेत्र के अकोड़ा स्योंड़ा रोड पर बाइक से जा रहे दो युवकों में ट्रेक्टर ने टक्कर मार दी है। ट्रेक्टर की टक्कर से दोनों युवक घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद एक घायल युवक को हालत ज्यादा खराब होने की वजह से ग्वालियर रैफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी चिराग भदौरिया पुत्र मान सिंह भदौरिया निवासी बहराय का पुरा थाना फूप ने पुलिस को बताया कि बुधवार सुबह के समय जब वह अपने ताऊ के बेटे सौरभ पुत्र रमेश भदौरिया के साथ बाइक पर सवार होकर गांव से भिण्ड की तरफ साइकिल लेने के लिए जा रहा था। तभी रास्ते में अकोड़ा स्योंड़ा के बीच मोड़ पर एक ट्रेक्टर बीच सड़क पर चल रहा था। लेकिन वह अचानक ही सड़क के किनारे आ गया और बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ट्रेक्टर चालक वहां से भाग गया था।
सड़क पर गिरने की वजह से दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए थे। जिन्हें किसी तरह इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सौरभ की हालत ज्यादा खराब होने की वजह से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया है। जबकि चिराग भदौरिया का अभी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।