शहर में 40 टीम कर रहीं मच्छरों से बचाव के लिए दवा का छिड़काव

-कलेक्टर रुचिका चौहान ने स्वास्थ्य विभाग के अमले को दिए निर्देश

ग्वालियर। जिले में डेंगू, मलेरिया, चिकुनगुनिया एवं मच्छरजनित अन्य बीमारियों से बचाव के निर्देश कलेक्टर रुचिका चौहान ने दिए हैं। निर्देश का पालन करने के लिए ग्वालियर शहर के 66 वार्डों में मच्छरजनित बीमारियों के सर्वे व लार्वा नष्ट कराने के लिये 40 टीमें लगाई गई हैं। ग्रामीण अंचल में स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वे के साथ-साथ रेपिड किट द्वारा जांच की जा रही है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के लिए विभिन्न स्थानों पर टेमोफोस का छिड़काव प्रमुखता से किया जा रहा है। पूर्व के अनुभवों के आधार पर डेंगू प्रभावित क्षेत्र एवं संभावित संवेदनशील क्षेत्र के 400 मीटर के दायरे में टेमोफोस व पायरेथ्रम दवा का स्प्रे शुरू किया गया है। डेंगू – मलेरिया नियंत्रण कार्य में नगर निगम के सहयोग से संवेदनशील क्षेत्रों में फॉगिंग कराई जा रही है।

मच्छरों को पनपने से रोकने की अपील

-जिलेवासियों से मलेरिया-डेंगू, चिकुनगुनिया एवं जीका जैसी बीमारियों से बचने के लिये मच्छरों को पनपने से रोकने में सहयोग करने का आह्वान किया है।

-सभी से आग्रह किया गया है कि वे अपने घर व आसपास अनावश्यक पानी इक_ा न होने दें।

-घर के बर्तन व टंकियों में भरा पानी सप्ताह में एक बार अवश्य खाली करें।

-मच्छरों से बचाव के लिए पूरे आस्तीन के कपड़े पहनें।

-सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें।

-मच्छर भगाने के साधन का उपयोग भी किया जा सकता है।

-टायर व कबाड़ इत्यादि सामान को ढककर रखें, ताकि इनमें पानी जमा न हो।

-बुखार आने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर जांच कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!