राहगीर हो रहे परेशान
भिण्ड। नेशनल हाईवे 719 पर स्थित फूप कस्बे के मुख्य चौराहे पर राहगीरों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है। यहां पर पेयजल के लिए कोई व्यवस्था नगर परिषद के द्वारा नहीं की गई है। ज्ञात हो कि एक सरकारी हैंडपंप सड़क के किनारे पर है लेकिन उसमें भी गंदा पानी आता है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नाली के किनारे हैंडपंप होने की वजह से उसमें से अक्सर गंदा पानी आता रहता है इसलिए वह किसी काम का नहीं रहा है।
इसके अलावा यहां पर नगर परिषद के द्वारा कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। जबकि यहां से प्रतिदिन हजारों की संख्या में राहगीरों का गुजरना होता रहता है। यात्री बसें जब भदाकुर चौराहे पर रुकती हैं तो यात्रियों के द्वारा पीने के पानी की तलाश की जाती है लेकिन उन्हें घूंटभर पानी भी उपलब्ध नहीं होता है। मजबूरन उन्हें खरीदकर पानी की व्यवस्था करना पड़ती है।
जबकि प्रतिदिन फूप क्षेत्र के आसपास के ग्रामीण खरीदारी करने के लिए फूप और भिण्ड की तरफ आते रहते हैं। एक हफ्ते पहले तक भीषण गर्मी पड़ रही थी लेकिन उस समय भी यहां पर आमजन के लिए पेयजल की व्यवस्था नहीं की गई थी। सरकारी हैंडपंप को हाथ ठेला वालों ने घेर रखा है और उसमें भी गंदा पानी आने से वह कारगर साबित नहीं हो रहा है। कम से कम मानवीय संवेदनाओं के आधार पर ही मुख्य चौराहे पर पेयजल का प्रबंध होना आवश्यक है। जिससे यहां से गुजरने वाले राहगीर अपनी प्यास बुझा सकें।