-उपाध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज
-एजेण्डे में शामिल नही किया ट्रीचिंग ग्राउण्ड निर्माण निरस्त प्रकरण तो नपा उपाध्यक्ष ने अध्यक्ष व पति के साथ की मारपीट
गोहद। नगर पालिका गोहद में आगामी समय में होने वाली परिषद की बैठक के लिए विभिन्न मुद्दों को लेकर तैयार किए ऐजेंडा में ट्रीचिंग ग्राउण्ड निर्माण कार्य को निरस्त करने के मामले में अध्यक्ष और परिषद के उपाध्यक्ष व उनके पति के साथ विवाद हो गया। जिसमें उपाध्यक्ष ने महिला अध्यक्ष व पति के साथ मारपीट करते हुए जातिगत रुप से अपमानित कर दिया। मामले में पीडि़त दंपत्ति द्वारा गोहद थाना में शिकायत किए जाने पर उपाध्यक्ष के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
मामले में जानकारी देते हुए नपा अध्यक्ष मंजू माहौर के पति जगदीश माहौर ने बताया कि शुक्रवार 4.30 बजे के करीब परिषद की निर्माण शाखा में आगामी समय में होने वाली बैठक के लिए तैयार एजेंडा को लेकर चर्चा हो रही थी। इस दौरान नपा उपाध्यक्ष सुनील कांकर उर्फ सिक्की वहां पहुंचा और उसने एजेंडा पढ़ते हुए बोला कि इसमें ट्रीचिंग ग्राउण्ड निर्माण कार्य को निरस्त करने का मामला क्यों शामिल नही किया गया।
अध्यक्ष पति जगदीश माहौर ने कहा कि इसे निर्धारित तरीके से नोटिस जारी करने के बाद जबाब न मिलने पर ही निरस्त कर सकते हैं। इस पर सुनील कांकर तैस में आ गया और मुझे जातिसूचक गालियां देने लगा। उसे जब गाली देने से रोका तो गुस्साए उपाध्यक्ष ने मेरे साथ लात घूसों से मारपीट शुरु कर दी। इस घटना के दौरान निर्माण शाखा में कर्मचारी व अन्य लोग मौजूद थे, जिन्होने बीच बचाव कर मामला शांत कराया।
यहां से अध्यक्ष पति जब अपने घर जाने लगे तभी सुनील कांकर पीछे से आया और मेरे व साथ में मौजूद अध्यक्ष मंजू माहौर के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने लगा। इस घटना के बाद पीडि़त नपा अध्यक्ष व उनके पति ने मामले की शिकायत गोहद पुलिस थाना में की, जिस पर पुलिस ने आरोपी उपाध्यक्ष सुनील कांकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
तीन साल से प्रस्तावित है काम:
उल्लेखनीय है कि गोहद नगर में ट्रींचिंग ग्राउण्ड निर्माण को लेकर तीन वर्ष पूर्व कार्य स्वीकृत करते हुए निर्माण ऐजेंसी को इसका ठेका दिया गया था। जिसके बाद अभी तक उक्त कार्य शुुरु नही किया गया है। इसी को लेकर शुक्रवार को अध्यक्ष पति व उपाध्यक्ष के बीच विवाद हो गया। उपाध्यक्ष सुनील कांकर ने बताया कि उक्त कार्य निर्माण में देरी होने पर संबंधित फर्म को तीन बार नोटिस जारी किए जा चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी उस कार्य को निरस्त नही किया जा रहा है। ऐसे अन्य कार्य भी परिषद में लंबे समय से पेंडिंग पड़े हैं, जिन्हें शुरु कराने को लेकर अध्यक्ष व सीएमओ ध्यान नही दे रहे हैं।
इनका कहना है:
– अध्यक्ष पति के साथ शाम 4.30 बजे हॉट टॉक जरुर हुई थी लेकिन उसके बाद मामला शांत हो गया था। मामले में षडय़ंत्र कर देर रात को एफआईआर कराई गई है। मेरे द्वारा जनहित व परिषद के हित में कार्य करने को कहा था। यह मामला स्थानीय व परिषद की राजनीति का परिणाम हैं।
सुनील कांकर, उपाध्यक्ष गोहद नपा