– बताया जल भराव व कीचड़ में जीना मजबूरी
– नरकीय हालत देख सांसद ने सीएमओ की लगाई क्लास, दो दिन में सुधारें हालात
भिण्ड। शहर के अटेर रोड व पुरानी रेलवे लाइन क्षेत्र में भ्रमण को निकली सांसद संध्या राय को स्थानीय नागरिकों विरोध का सामना करना पड़ा। यहां सांसद को देख स्थानीय नागरिकों ने उनका रास्ता रोक लिया और उन्हें यहां व्याप्त अव्यवस्थाओं की जानकारी दी। आलू मण्डी व्यापारियों ने रास्ते पर बारहमास जल भराव और कीचड़ भरे रास्ते दिखाते हुए कहा कि ऐसे नरकीय हालत में हम शहर में रहने का दावा कैसे करें। इस पर सांसद ने साथ में मौजूद नगर पालिका सीएमओ की क्लास लेते हुए कहा कि दो दिन में इसे साफ कर जन निकासी के इंतजमा किए जाऐं। भ्रमण के दौरान नपा उपाध्यक्ष भानू सिंह भदौरिया, मण्डल अध्यक्ष प्रदीप भदौरिया, राजीव उपाध्याय, एसडीएम अखिलेश शर्मा, तहसीलदार मोहनलाल शर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
शनिवार को सांसद संध्या राय शहर के वाटर वक्र्स और पुरानी रेलवे लाइन पर निरीक्षण करने पहुंची थी। यहां सांसद को देख कर स्थानीय सब्जी मण्डी व आलू मण्डी व्यापारियों ने उनका रास्ता रोक लिया। मण्डी से वाटर वकर््स जाने वाला रास्ता दिखाते हुए व्यापारियों ने कहा कि मैडम आप खुद ही देख लो रास्ते पर बारह महीने जल भराव और कीचड़ बना रहता है। ऐसे में हम शहर में रहने की बात कहते हैं तो हालात गांव से भी बदतर हैं। यहां जल जमाव व कीचड़ देख कर सांसद ने नपा सीएमओ यशवंत वर्मा से मौके पर ही दो दिन में इस गंदगी और जल भराव को साफ कराने के निर्देश दिए।
आसपास के नागरिकों ने बताया कि सब्जी मण्डी परिसर में प्रतिदिन साफई को लेकर कई बार शिकायत की गई, लेकिन सफाईकर्मी नियमित रुप से यहां कचरा उठाव नहीं करते। ऐसे में यहां गंदगी के ढेर लग जाते हैं जिन्हें आवारा जानवर जगह जगह फैला कर संक्रमण को बढ़ावा देते हैं। इस पर सीएमओ ने सफाई दरोगा और कर्मचारियों को प्रतिदिन सुबह शाम कचरा उठाव कराने की की बात कही।
वैकल्पिक नही स्थाई समाधान जरुरी:
यहां निरीक्षण करने पहुंची सांसद संध्या राय ने जब आलू मण्डी से वाटर वक्र्स जाने वाले रास्ते के निर्माण को लेकर जानकारी ली तो अधिकारियों ने बताया कि शास्त्री चौराहा से भीम नगर तिराहा होते हुए सब्जी मण्डी तक की डामर सड़क बनाने के लिए पूर्व में ही स्वीकृति दी जा चुकी है, लेकिन भीम नगर से वाटर वक्र्स रोड तक का हिस्सा रेलवे की जमीन का है। इसको लेकर रेलवे द्वारा यहां रोड निर्माण पर रोक लगाई है। इस पर सांसद ने कहा कि नपा सीएमओ से कहा कि आप इसकी पूरी डिटेल दें, जिसे रेलवे के अधिकारियों से चर्चा कर हल कराया जाएगा। इस बीच उन्होने कहा कि जहां रेलवे आपत्ति लगा रहा है उसे छोड़ कर वाटर वकर््स रोड से सब्जी मण्डी परिसर में रोड निर्माण कराते हुए हम इसका स्थाई समाधान कर सकते हैं, जिसके लिए सांसद ने राजस्व व नपा अमले को कार्रवाई के निर्देश दिए।
नपा सीमा क्षेत्र में कराऐं सफाई:
निरीक्षण के दौरान सांसद ने पुराने रेलवे स्टेशन परिसर का निरीक्षण करते हुए यहां व्याप्त गंदगी और जल भराव को लेकर खेद जताया। उन्होने कहा कि जो स्थान नपा सीमा क्षेत्र में आता है उसे तो आपके द्वारा साफ सुथरा रखा जाना चाहिए। इस बीच उन्होने रेलवे की अधीकृत जमीन का नापजोख कर उसकी पूरी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए एसडीएम को निर्देश दिए। जिससे उक्त जमीन पर विकास कार्य के लिए वह विभागीय स्तर पर उच्च अधिकारियों से चर्चा कर सकें।
स्कूल परिसर में किया पौधारोपड़:
भ्रमण के बाद सांसद संध्या राय उत्कृष्ठ विद्यालय परिसर में आयोजित पौधारोपड़ कार्यक्रम में शामिल होने पहुचीं। यहां उन्होने एक पेड़ मां के नाम अभियान क तहत पौधा लगाया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि पौधा लगा कर प्रकृति का संरक्षण करना हमारा नैतिक दायित्व है। हम जितने अधिक पौधे लगा कर उन्हें वृक्ष बनने तक संरक्षित करेंगे उससे हमारी पृथ्वी उतनी ही संपन्न होकर हमें लाभ देगी। वर्तमान में बदलते पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए उन्होने पौधा रोपड़ करने को बेहद महत्वपूर्ण बताया।