ग्वालियर। शनिवार को खनिज विभाग की टीम ने डबरा क्षेत्र में कार्रवाई की। जिला खनिज अधिकारी प्रदीप भूरिया ने बताया कि खनिज विभाग की टीम ने ग्राम विर्राट के समीप अवैध रूप से भण्डारित लगभग 750 घनमीटर रेत जब्त किया है। रेत के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ खनिज नियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है।