Alcaraz defends title : विम्बलडन: एल्करेज़ ने खिताब का सफल बचाव किया

बारबोरा क्रेजिकोवा पहली बार बनी सिंगल्स चैंपियन
कार्लोस एल्करेज़ ने जीता दूसरा खिताब
सीनियाकोवा ने पूरा किया चैनल स्लैम

रविवार 14 जुलाई कोे लंदन के ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस एंड क्राके क्लब पर साल के तीसरे टेनिस ग्रैंड स्लैम के पुरूष एकल का फाइनल मैच गत वर्ष की पुनरावृत्ति था और इस बार भी एल्करेज़ ने जोकोविक को हरा कर अपना खिताब बरकरार रखा। फाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त, 21 वर्षीय स्पेनिश खिलाड़ी कार्लोस एल्करेज़ ने दूसरी वरीयता प्राप्त, सात बार के चैंपियन नोवाक जोकोविक को सीधे सेटों में 6-2, 6-2, 7-6 से हरा कर अपना दूसरा विंबलडन और करियर का चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता।


पुरुष वर्ग में 8 सीडेड खिलाड़ी पहले राउंड में ही बाहर हो गए, इनमें हुबर्ट हरकेज, कैस्पर रूड, सिटसीपास और रूबलेव प्रमुख थे। राउंड ऑफ 16 तक ज़ेरेव और डिमिट्रिओव भी बाहर हो गए, जिससे अंतिम आठ में टॉमी पॉल, टेलर फ्रिट्ज़ और मुसेटी जैसे कुछ नए चेहरे देखने को मिले। एक क्वाटरफाइनल में डेनिल मेडवडेव ने विश्व वरीयता में प्रथम, यानिक सिनर को 5 सेट तक चले एक बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में हरा कर उनसे अपनी लगातार 5 हार का हिसाब चुकता किया, लेकिन सेमीफाइनल में पहला सेट जीतने के बावजूद वे एल्करेज से अगले तीन सेट हार गए। एक अन्य क्वाटरफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई एलेक्स डि मिनौर के मैच से हट जाने से जोकोविक को बिना मैदान में उतरे सेमीफाइनल में प्रवेश मिल गया, जहाँ उनके सामने थे अपना पहला ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल खेल रहे लॉरेंज़ो मुसेटी। जोकोविक ने मुसेटी को सीधे सेटों में हरा कर 10वीं बार इस प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया, जो कि रोजर फेडरर के रिकार्ड 12 फाइनल के बाद सबसे अधिक है। जोकोविक हाल ही में हुई घुटने की सर्जरी के कारण अपने सर्वोच्च स्तर पर नहीं थे और जबरदस्त फॉर्म में चल रहे एल्करेज़ ने आक्रामक खेल दिखाते हुए पहले 2 सेट 6-2, 6-2 से अपने नाम कर दो सेट की बढ़त बना ली। तीसरे सेट के 9वें गेम में एल्करेज ने जोकोविक की सर्विस तोड़ कर स्कोर 5-4 कर लिया और अपनी सर्विस पर 40-0 की बढ़त ले कर तीन चैंपियनशिप पॉइंट हासिल कर लिए, लेकिन एक डबल फॉल्ट और कुछ कमजोर रिर्टन के कारण उन्होंने तीनों मैच पॉइंट गंवा दिए। जोकोविक ने अपने अनुभव और जुझारूपन का प्रदर्शन करते हुए सर्विस ब्रेक हासिल किया और अपना सर्विस गेम जीत कर 6-5 से आगे हो गए। एल्करेज़ ने स्कोर 6-6 से बराबर का सेट को टाईब्रेक में पहुँचाया, जहाँ 4-4 की बराबरी के बाद उन्होंने जोकोविक की सर्विस पर पॉइंट जीत कर मिनीब्रेक लिया और फिर अपने अगले दोनों सर्विस पॉइंट जीत कर मैच समाप्त कर दिया।


महिला वर्ग में पहले राउंड में 4 सीडेड खिलाड़ियों को हार का मुहँ देखना पड़ा, इनमें सबसे प्रमुख थी गत वर्ष की विजेता वॉड्रोउस्कोवा। 30 साल पहले स्टेफी ग्राफ को लॉरी मैकनील के हाथों मिली पराजय के बाद, यह ओपन युग में केवल दूसरा अवसर था जब कोई मौजूदा विम्बलडन चैंपियन पहले दौर में हार कर बाहर हो गयीं हो। दूसरे राउंड में 7 व तीसरे राउंड में 8 और सीडेड खिलाड़ी हार कर बाहर हुए, इनमें सबसे प्रमुख थीं विश्व नंबंर एक ईगा श्वांटेक। क्वाटरफाइनल तक केवल 2 अनसीडेड खिलाड़ी ही ड्रॉ में शेष रहीं थी और सेमीफाइनल में केवल डॉना वेकिक ही एकमात्र अनसीडेड खिलाड़ी थीं। सेमीफाइनल में उनका सामना, ओपन युग में सेमीफाइनल तक पहुँचने वाली इटली की पहली महिला जैस्मीन पाओलीनी से हुआ। तीन घंटे से अधिक समय तक चले विम्बलडन इतिहास के सबसे लंबे महिला सेमीफाइनल में अंततः पाओलीनी ने सुपर टाईब्रेक में 10-8 से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। 6 सप्ताह पहले फ्रेंच ओपन में उपविजेता रही पाओलीनी 2016 में सेरेना विलियम्स के बाद लगातार फ्रेंच ओपन व विम्बलडन का फाइनल खेलने वाली पहली खिलाड़ी थीं। वे अपने देश से भी दो अलग-अलग ग्रैंड स्लैम में फाइनल तक पहुँचने वाली पहली महिला बनी। दूसरे सेमीफाइनल में 2022 की विजेता एलिना रिबेकिना का मुकाबला डबल्स स्पेशलिस्ट बारबोरा क्रेजिकोवा से हुआ, 3 सेट तक चला यह मैच भी उतार-चढ़ाव से भरा रहा लेकिन अंत में क्रेजिकोवा ने जीत दर्ज कर अपने दूसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम एकल के फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में क्रेजिकोवा ने आक्रामक खेल व दमदार ग्राउडस्ट्रोक्स का प्रदर्शन करते हुए पहला सेट 6-2 से जीता, दूसरे सेट में पाओलीनी ने वाससी करते हुए 6-2 से जीत कर मैच बराबरी पर ला दिया। निर्णायक सेट में 7वें गेम तक मुकाबलर बराबरी का रहा, फिर पाओलीनी ने डबल फॉल्ट कर सर्विस गंवा दी और चेक खिलाड़ी 4-3 से आगे हो गयीं। क्रेजिकोवा ने यह लीड बरकरार रखी और 10वें गेम में अपनी सर्विस पर तीन चैंपियनशिप पॉइंट हासिल किए, हालांकि पाओलीनी ने दो मैच पाइंट बचाए लेकिन 31वीं सीड क्रेजिकोवा ने तीसरे मैच पाइंट पर मुकाबला खत्म कर 2021 के फ्रेंच ओपन के बाद अपना दूसरा सिंगल्स खिताब जीता। इसके पहले उन्होंने 7 महिला युगल व 3 मिक्स्ड डबल्स ग्रैंड स्लैम खिताब व महिला युगल में ओलंपिक स्वर्ण पदक भी अपने नाम किया है।


महिला युगल में चेक केटिरीना सीनियाकोवा एवं अमरीकी टेलर टाउंसेंड की चौथी सीड जोड़ी ने कनाडा की गेब्रिएला डाब्रोवस्की एवं न्यूजीलैंड की एरिन रूटलिफ की दूसरी सीड जोड़ी को 7-6, 7-6 से सीधे सेटों में परास्त कर जीत अपने नाम की। अमरीकी खिलाड़ी का यह पहला बड़ा युगल खिताब था, जबकि सीनियाकोवा ने अपना 9वां युगल खिताब था। गत माह फ्रेंच ओपन डबल्स खिताब के बाद यहाँ जीत कर उन्होंने चैनल स्लैम पूरा किया।


पुरूष युगल के खिताबी मुकाबले में फिनलैंड के हारी हेलिओवारा और ब्रिटेन के हेनरी पैटन की अनसीडेड जोड़ी ने मैक्स पुरसेल व जॉर्डन थॉम्पसन की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को 6-7, 7-6, 7-6 से हरा कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। यह दोनों का पहला पुरूष युगल ग्रैंड स्लैम खिताब था। हेलिओवारा 2023 में यू.एस. ओपन का मिक्स्ड डबल्स खिताब जीत चूके हैं। भारत के रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एब्दन की दूसरी सीड जोड़ी दूसरे राउंड में ही हार गई थी।


मिश्रित युगल में ताइवान की शी सू वी और पोलैंड के जेन ज़ेलिनस्की की 7वीं सीड जोड़ी ने गैर वरीयता प्राप्त गुलियाना ऑलमोस और सेंटिआगो गोंज़ालेज़ की मैक्सिकन जोड़ी को 6-4, 6-2 से शिकस्त दी। यह इस जोड़ी का दूसरा मिश्रित युगल ग्रैंड स्लैम खिताब था, इससे पहले उन्होंने इसी साल ऑस्ट्रेलियन ओपन का मिश्रित युगल खिताब जीता था। सू वी 7 महिला युगल ग्रैंड स्लैम खिताब भी जीत चुकीं हैं। मैक्सिकन जोड़ी अपने देश से विम्बलडन फाइनल में पहुँचने वाली पहली टीम बनी तथा ऑलमोस ओपन युग में पहली महिला विम्बलडन फाइनलिस्ट। गोंज़ालेज अमरीकी बैथनीन मैटेक-सैंड्स मिक्स्ड डबल्स में अपने करियर ग्रैंड स्लैम व गोल्डन स्लैम की तलाश में थीं पर उन्हें पहले राउंड में ही हार का सामना करना पड़ा।
साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम यू.एस. ओपन 26 अगस्त से 8 सितम्बर तक न्यूयॉर्क के फ्लशिंग मीडोज़ पर खेला जाएगा।

लेखक परिचय
नाम: डॉ. शालीन शर्मा


संप्रति: खेल पत्रकारिता के साथ करियर की शुरुआत करने के बाद शासकीय सेवा में गए। वर्तमान में सहायक संचालक के पद पर पदस्थ हैं। इसके साथ ही शौकिया तौर पर द ग्रिप न्यूज के लिए खेलों से संबंधित आलेख लिख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!