पेयजल एवं सीवर की समस्या का त्वरित निराकरण करने के लिए गोरखी में कंट्रोल रूम स्थापित

ग्वालियर। गर्मी में पेयजल एवं सीवर से संबंधित शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के लिए लश्कर पश्चिम क्षेत्र क्रमांक 2 के अंतर्गत गोरखी उपखंड में कंट्रोल रूम बनाया गया है। सहायक यंत्री प्रवीन दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह के निर्देशानुसार गर्मियों को देखते हुए आमजन की पेयजल व सीवर से संबंधित समस्या का शीघ्र निराकरण करने के लिए गोरखी में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्य करेगा।

कंट्रोल रूम में प्रभारी के रूप में प्रभारी उपयंत्री आनंद कुशवाह मो. 9340089594 रहेगें। कंट्रोल रूम में राजकुमार कुशवाह मो. 9584932461 सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक, राजेन्द्र गुर्जर मो. 9617546796 दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक एवं सुरेश पालिया मो. 6269544138 रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक अपनी सेवाएं देगें।

मौके पर गंदे पानी की समस्या का कराया निराकरण

सहायक यंत्री प्रवीण दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह के निर्देशानुसार गंदे पानी की समस्या का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। मंगलवार को वार्ड क्रमांक 50 अंतर्गत माधौगंज में सोहन दूध हलवाई के पास में गंदे पानी की समस्या की शिकायत मिली थी। उपयंत्री सूरज प्रताप जादौन ने स्थल निरीक्षण किया तथा सीवर चैंबर साफ कराकर चैंबर से निकली पेयजल लाइन के 5 कनेक्शन काटे तथा पेयजल लाइन की मरम्मत का काम कर पेयजल लाइन चालू की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!