पिचकारी लेकर जया बच्चन ने भी किया सेलिब्रेट
मुंबई। रंगों के पर्व होली पर पूरा देश अलग-अलग रंग में नजर आया। बॉलीवुड हस्तियां भी मस्ती के इस त्यौहार से अछूता नहीं रहा। अलग-अलग स्टार्स ने अपने तरीके से होली को सेलिबे्रट किया। भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन का परिवार भी इस रंग में रंगा नजर आया।
बीमारी से उबरकर घर पहुंचे अमिताभ बच्चन के परिवार ने इस कलरफुल त्यौहार पर जमकर मस्ती की।
बच्चन परिवार की लाडली और अमिताभ एवं जया की ग्रेंड डॉटर और अभिषेक बच्चन की भांजी ने भी परिवार के साथ धमाल किया।
होली पर हुई इस मस्ती की तस्वीरों को ग्रेंड डॉटर नव्या नवेली ने अपने सॉशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।
अन्य फिल्मी कलाकारों ने भी होली पर खूब धमाल किया। होली पर उड़े रंग गुलाल से सराबोर हीरो-हीरोइन की तस्वीरें भी इंस्टाग्राम सहित अन्य सोशल मीडिया हैंडल पर वायरल हो रही हैं।
ऐसा दिखा बच्चन परिवार की होली का रंग
सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीरों में बच्चन परिवार की सबसे लाडली और श्वेता बच्चन नंदा की बेटी नव्या नवेली की तस्वीरें सबसे ज्यादा वायरल हो रही हैं। महानायक की नातिन ने परंपरागत सफेद कुर्ती में भारतीय संस्कृति का संदेश दिया। नव्या अपने नाना-नानी, मामा और मां के साथ होली के पारंपरिक अंदाज में नजर आईं। नव्या नवेली के इंस्टाग्राम एकाउंट पर पूरा बच्चन परिवार होली की मस्ती में दिख रहा है।
ये हीरो हीरोइन भी दिखे मस्ती में
-क्रिति सनोन अपने सह कलाकारों के साथ रंग बिरंगे गुलाल में अलग ही अंदाज में नजर आ रही हैं।
बेहतरीन व्यक्तित्व की मालिक क्रिति ने तस्वीरों में अपने अंदाज की झलक दिखाई है।
-शेरशाह के हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अब कपल हैं। होली के अवसर पर इस कपल की खूबसूरत तस्वीर वायरल हुई है।
इस प्यारे कपल की सादगी और रूहानियत तस्वीर में भी साफ दिख रही है।
-जबकि ऋतिक रोशन और टाइगर श्राफ की एक फिल्मी इमेज वायरल है। होली पर केन्द्रित एक गाने में दोनों स्टार जमकर थिरकते दिख रहे हैं।
सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से साभार