चैन्नई के बल्लेबाजों ने स्कोर बोर्ड पर टांग दिए थे 206 रन, जीटी 143 पर ही सिमटी
आईपीएल 2024 सीजन में शुरुआत के दोनों मैच जीतकर चैन्नई सुपर किंग्स ने अपना दबदबा कायम रखा है। मंगलवार को हुए मैच में सीएसके ने अपेक्षाकृत कम अनुभवी गुजरात टाइटंस टीम को 63 रन से मात दे दी। सीएसके ने पहले बैटिंग करते हुए स्कोर बोर्ड पर 206 रन टांग दिए थे। जिसके जवाब में जीटी 143 रन पर ढेर हो गई। इस मैच में जीटी के कप्तान शुभमन गिल टॉस के समय थोड़े कन्फ्यूज नजर आए और टॉस जीतने के बाद भी सीएसके को बल्लेबाजी के लिए बुला लिया। परिणाम यह हुआ कि पहले बैटिंग करते हुए सीएसके के बल्लेबाजों ने जीटी के बॉलर्स पर अच्छा खासा मनोवैज्ञानिक दबाव बना दिया था। परिणाम यह हुआ कि बाद में बैटिंग करने उतरी जीटी के खिलाड़ी रनों के पहाड़ को पार करने में विफल रहे और एक-एक करके पवेलियन लौटते रहे। लगातार दो मैच जीतकर ऋतुराज गायकवाड़ ने यह साबित किया है वे धोनी के अनुभव का लाभ लेकर आगे बढ़ रहे हैं।
दरअसल, आईपीएल 2024 का सातवां मुकाबला चैन्नई के चेपाक स्टेडियम पर खेला गया था। डिफेंडिंग चैंपियन सीएसके के इस घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटंस को टॉस जीतकर बढ़त हासिल हुई थी, लेकिन कप्तान के निर्णय ने सीएसके को मजबूती से खड़ा होने का अवसर दे दिया। चैन्नई ने 20 ओवर में 6 खिलाडिय़ों के विकेट गंवाए और 206 रन बनाकर अच्छी खासी रन रेट को पार करने की चुनौती गुजरात टाइटंस के सामने रख दी। ऋतुराज गायकवाड़ की टीम ने इस जीत के साथ ही चार अंक के साथ अंक तालिका में सर्वोच्च स्थान हासिल कर लिया है। अब सीएसके का अगला मुकाबला 31 मार्च को दिल्ली केपिटल्स से होगा। जबकि इसी दिन गुजरात टाइटंस की टीम सनराजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी।
ऐसे गिरे विकेट
-गुजरात टाइटंस की टीम में कप्तान शुभमन गिल, ऋद्धिमान सााहा, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह ओमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, साई किशोर, मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन को जगह मिली थी। जबकि साई सुदर्शन, शरथ बीआर, अभिनव मनोहर, नूर अहमद और मानव सुथार इंम्पेक्ट प्लेयर के रूप में शामिल रहे।
-गुजरात की टीम के खिलाड़ी टिककर खेलने में असमर्थ दिखे। पारी की शुरुआत शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा की जोड़ी ने की। शुभमन ने पहली गेंद पर सिक्स जड़ दिया था। इसके बाद तीसरे ही ओवर में दीपक चाहर ने गिल को एलबीडब्ल्यू करके तगड़ा झटका दिया। पारी के पांचवे ओवर में सिर्फ 34 के स्कोर पर दीपक चाहर ने एक बार फिर से विकेट लिया और इस बार ऋद्धिमान साहा उनका शिकार बने। सााहा ने 17 गेंद पर चार चौकों की मदद से 21 रन बनाए थे। आठ ओवर में जीटी का स्कोर 57 रन पर था। सीएसके के डेरिल मिचेल ने विजयशंकर को विकेट के पीछे धोनी के हाथों कैच आउट कर दिया। 12 वें ओवर में जीटी को चौथा झटका लगा जब तुषार देशपांडे ने डेविड मिलर को डीप मिड विकेट पर कैच कराया। अंजिंक्य राहाणे ने डीप मिडविकेट पर डाइव के साथ शानदार कैच पकड़ा। इसके बाद मथीशा पथीराना ने 114 रन के स्कोर पर साई सुदर्शन को कैच आउट किया। सुदर्शन ने 31 गेंद पर 37 रन की पारी खेली। 16 वें ओवर में तुषार देशपांडे ने ओमरजई का विकेट भी झटक लिया। 17 वें ओवर में जब जीटी का स्कोर 121 रन था, उसी समय मुस्तिफिजुर रहमान ने राशिद खान को कैच आउट करा दिया। 19 वें ओवर में मुस्तिफिजुर रहमान ने राहुल तेवतिया को कैच आउट करा दिया।
इस तरह लिखी जीत की इबारत
चैन्नई सुपर किंग्स की टीम में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, रचिन रविन्द्र, अंजिक्य राहाणे, डेरिज मिचेल, शिवम दुबे, रवीन्द्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी, दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषाद देशपंाडे को जगह मिली थी। जबकि इंम्पेक्ट प्लेयर के रूप में मथीशा पथीराना, शार्दूल ठाकुर, शेख रशीद, निशांत सिंधु, मिचेल सैंटनर शामिल थे।
चैन्नई सुपर किंग्स की टीम को कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवीन्द्र की जोड़ी ने मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने 32 गेंद में 62 रन बटोरे, इसमें 46 रन रचिन ने हासिल किए। रचिन का विकेट गिरने के बाद अंजिक्य राहाणे को बैटिंग का मौका मिला लेकिन वे खास प्रदर्शन नहीं कर सके। दूसरी ओर कप्तान ऋतुराज भी 46 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद आए लंबे कद के शिवम दुबे ने आते ही साई किशोर की गेंद पर लंबा छक्का जड़कर अपने तेवर साफ कर दिए थे। उन्होंने सिर्फ 23 गेंद में 51 रन जड़े और विकेट गंवा बैठे। उत्तरप्रदेश के खिलाड़ी और अपना पहला मैच खेल रहे समीर रिजवी ने 14, डारेल मिचेल ने 20 और रविन्द्र जडेजा ने सात रन का योगदान अपनी टीम को दिया। गुजरात की ओर से गेंदबाज राशिद को दो, साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन और मोहित शर्मा को एक-एक विकेट मिला।