*आज का पञ्चाङ्ग एवम् राशिफल *
*रविवार, १७मार्च २०२४*
*_ तिथि अष्टमी 09:55 PM तक_*
*_शुभ नक्षत्र मृगशिरा 04:48 PM तक_*
करण :
*_भद्रा👉विष्टि 09:42 AM तक है_*
बव 09:55 PM तक
*_ पक्ष शुक्ल_*
योग आयुष्मान 05:05 PM
*_ वार रविवार_*
*_ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ👇_*
🔅 सूर्योदय 06:28 AM
🔅 चन्द्रोदय 11:22 AM
*_ चन्द्र राशि मिथुन_*
🔅 सूर्यास्त 06:31 PM
🔅 चन्द्रास्त +02:11 AM
🔅 ऋतु वसंत
*_☀ हिन्दू मास एवं वर्ष👇_*
🔅 शक सम्वत 1945 शोभकृत
🔅 कलि सम्वत 5125
🔅 दिन काल 12:02 PM
🔅 विक्रम सम्वत 2080
🔅 मास अमांत फाल्गुन
🔅 मास पूर्णिमांत फाल्गुन
*_☀ शुभ और अशुभ समय👇_*
*_☀ शुभ समय👇_*
*_🔅 अभिजित 12:05:29 – 12:53:41_*
*_☀ अशुभ समय👇_*
*_🔅 दुष्टमुहूर्त 04:54 PM – 05:42 PM_*
🔅 कंटक 10:29 AM – 11:17 AM
🔅 यमघण्ट 01:41 PM – 02:30 PM
*_🔅 राहु काल 05:00 PM – 06:31 PM_*
🔅 कुलिक 04:54 PM – 05:42 PM
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम 12:05 PM – 12:53 PM
🔅 यमगण्ड 12:29 PM – 01:59 PM
🔅 गुलिक काल 03:30 PM – 05:00 PM
*_☀ दिशा शूल👇_*
🔅 दिशा शूल पश्चिम
*_☀ चन्द्रबल और ताराबल👇_*
*_☀ ताराबल👇_*
🔅 भरणी, रोहिणी, मृगशिरा, आर्द्रा, पुनर्वसु, आश्लेषा, पूर्वा फाल्गुनी, हस्त, चित्रा, स्वाति, विशाखा, ज्येष्ठा, पूर्वाषाढ़ा, श्रवण, धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, रेवती
*_☀ चन्द्रबल👇_*
🔅 मेष, मिथुन, सिंह, कन्या, धनु, मकर
*_💫🪴मार्च महीने के👇शुभाशुभ मुहूर्त🥀🪷_*
🔅 विवाह मुहूर्त
नहीं है।
🔅 मुंडन मुहूर्त
20, 27, 28
🔅 गृह प्रवेश मुहूर्त
27, 29, 30
🔅 नामकरण मुहूर्त
17, 20, 24, 25, 27, 28, 29
🔅 अन्नप्राशन मुहूर्त
27
🔅 कर्णवेध मुहूर्त
25, 27, 30
🔅 विद्यारम्भ मुहूर्त
20, 21, 27
🔅 उपनयन/जनेऊ मुहूर्त
27, 29
🔅 वाहन खरीद मुहूर्त
17, 20, 25, 27, 28, 29
🔅 प्रॉपर्टी खरीद मुहूर्त
19, 29, 30
🔅 सर्वार्थ सिद्धि योग
24, 29, 31
🔅 अमृत सिद्धि योग
नहीं है
*_🚩लगन👇तालिका🪷_*
सूर्योदय का समय: 06:28:09
सूर्योदय के समय लग्न मीन द्विस्वाभाव
331°39′01″
🔅 मीन द्विस्वाभाव
शुरू: 06:23 AM समाप्त: 07:48 AM
🔅 मेष चर
शुरू: 07:48 AM समाप्त: 09:24 AM
🔅 वृषभ स्थिर
शुरू: 09:24 AM समाप्त: 11:20 AM
🔅 मिथुन द्विस्वाभाव
शुरू: 11:20 AM समाप्त: 01:35 PM
🔅 कर्क चर
शुरू: 01:35 PM समाप्त: 03:55 PM
🔅 सिंह स्थिर
शुरू: 03:55 PM समाप्त: 06:13 PM
🔅 कन्या द्विस्वाभाव
शुरू: 06:13 PM समाप्त: 08:30 PM
🔅 तुला चर
शुरू: 08:30 PM समाप्त: 10:50 PM
🔅 वृश्चिक स्थिर
शुरू: 10:50 PM समाप्त: अगले दिन 01:08 AM
🔅 धनु द्विस्वाभाव
शुरू: अगले दिन 01:08 AM समाप्त: अगले दिन 03:13 AM
🔅 मकर चर
शुरू: अगले दिन 03:13 AM समाप्त: अगले दिन 04:55 AM
🔅 कुम्भ स्थिर
शुरू: अगले दिन 04:55 AM समाप्त: अगले दिन 06:23 AM
*_🚩6 बजे प्रातः👇ग्रह स्पष्ट🪷_*
निरायण, Sidereal
ग्रह राशि
निरायण नक्षत्र, पद
निरायण
लग्न कुम्भ 21°38′ पूर्वभाद्रपदा1 से
सूर्य मीन2°43′ पूर्वभाद्रपदा4 दी
चन्द्र मिथुन0°54′ मृगशीर्षा3 का
बुध मीन18°22′ रेवती1 दे
शुक्र कुम्भ12°9′ शतभिष2 सा
मंगल कुम्भ1°10′ धनिष्ठा3 गु
बृहस्पति मेष20°2′ भरणी3 ले
शनि ^ कुम्भ17°45′ शतभिष4 सू
राहू * मीन22°44′ रेवती2 दो
केतु * कन्या22°44′ हस्त4 ठ
सायन, Tropical
ग्रह Tropical Position
सायन
लग्न 345°50′
सूर्य 356°55′
चन्द्र 85°6′
बुध 12°34′
शुक्र 336°20′
मंगल 325°22′
बृहस्पति 44°14′
शनि ^ 341°56′
राहू * 16°56′
केतु * 196°56′
अयनांश लाहिरी / चित्रपक्ष = 24°12′
*_आज के लिए खास_*
*_यहां जो लेख दिये जा रहे हैं यह पूरी तरह जानकारी और अनुभव आधारित है,इसके लाभ हानि के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे इसमें लेखक की किसी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं होगी_*
दस वायु वर्णन
~~~~~~~~~~
हमारे शरीर में दस वायु होती हैं जोकि इस प्रकार हैं
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
1. प्राण
2. अपान
3. समान
4. उदान
5. व्यान
6. नाग
7. कूर्म
8. कृकल
9. देवदत्त
10. धनंजय
ये दस वायु हैं।
प्राणवायु👉 हृदय में रहकर श्वास बाहर-भीतर निकालता है तथा अन्न पानादिकों का परिपाक करता है।
अपानवायु👉 मूलाधार में मल-मूत्र निकालने का कार्य करता है।
समान वायु👉 नाभि में शरीर को यथास्थान रखने का काम करता है।
उदान वायु👉 कंठ में रहकर शरीर कि वृद्धि करता है।
व्यान वायु👉 सर्व शरीर में लेना छोड़ना आदि अंग धर्म करता है।
वायुशास्त्र के मत से मुख, नासिका, हृदय, नाभि में, कुण्डलिनी के चारों ओर तथा पदाँगुष्ठ में सर्वदा *प्राणवायु* रहता है।
गुह्य, लिंग, उरु, जानु, उदर, पेड़ू, कटि, नाभि इनमें *अपानवायु* रहता है।
कर्ण, नेत्र, कंठ, नाक, मुख, कपोल, मणिबँध में *व्यानवायु* रहता।
सर्वसंधि तथा हाथ-पैरों में *उदान वायु* रहता है।
उदाराग्नि के कला को लेकर सर्वांग में *समान वायु* रहता है।
इस कारण से प्राण आदि पाँच वायु प्रधान है। नागादि पाँच वायु जो चरम एवं हड्डी में रहकर कर्म करते हैं, इनका वर्णन आगे है।
डकार निकालना नाग वायु का कर्म है।
नेत्रों के पलक लगाना खोलना कूर्मवायु का कर्म है।
छींक करना कृकल वायु का कर्म है।
जम्हाई लेना देवदत्त वायु का कर्म है। और धनंजय वायु सर्व शरीर में व्याप्त रहता है। मृतशरीर में भी चार घंटे तक रहता है। इस प्रकार यह दस वायु आप ही जीव के अभ्यास से कल्पित होकर सुख दुःख का सम्बन्ध जीव को कराते हैं। मैं सुखी हूँ अथवा मैं दुःखी हूँ इत्यादि व्यवहारमय जीव की उपाधि लिंग शरीर में होने से आप ही जीव रूप होकर समस्त नाड़ीयों में फिरता रहता है ।
जैसे गेंद हाथ से भूमि पर तारण करने से स्वतः उछलता है वैसे ही प्राण वायु के स्थान पर अपान वायु तथा अपान के स्थान पर प्राण वायु के प्राप्त होने में अपान वायु जीव को आकर्षण करके एकत्र स्थिति नहीं रहने देता।
जीव कारण से जीवात्मा प्राण, अपान के अधीन है। इसी कारण से ईड़ा-पिंगला नाड़ी के द्वारा गिर के नीचे मूलाधार पर्यन्त और ऊपर नासिका छिद्र पर्यन्त फिरता ही रहता है। इसके अति चंचल होने से प्राण व अपान वायु के साधन बिना वायु नहीं जीता जाता और इसके जीते बिना हृदय कमल में ध्यान नहीं होता।
*_हर हर महादेव🙏_*
👉 *मनुष्य अपने भाग्य का निर्माता आप है।।*
🪷🪴 *विशेष आग्रह* 🪴🪷
👉 *अपने घर में बच्चों के साथ दैनिक पूजन ,भगवान की आरती, माता, पिता व गुरुजनों को प्रणाम करना व मस्तक पर तिलक एवं शिखा (चोटी) अवश्य धारण करायें व हिन्दू धर्म के संस्कार बच्चों को दें एवं शंखनाद करें और अपने पडोसी को व मित्रों को उपरोक्त संस्कार करने के लिए प्रेरित करें इसके दूरगामी लाभ मिलेंगे ।*
🙏🪴 *आज का दिन आपके लिए मंगलमय हो।*🪴🙏
*_अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग, धर्म, ज्योतिष,राशि रत्न,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं।ज्योतिष एक अत्यंत जटिल विषय है, यहां पूरी सतर्कता के उपरांत भी मानवीय त्रुटि संभव है, अतः संबंधित कोई भी कार्य या प्रयोग करने से पहले अपने स्वविवेक के साथ किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें…_*
*_🪴🪷💫राशिफल💫🪷🪴_*
🐑 *_मेष राशि :चू, चे, चो, ल, ली, लू, ले, लो,अ।आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। जीवनसाथी से पैसों से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर आज बहस होने की आशंका है। आज आपकी फिजुलखर्ची पर आपका साथी आपको लेक्चर दे सकता है। दोस्त और रिश्तेदार आपकी मदद करेंगे और आप उनके साथ काफ़ी ख़ुशी महसूस करेंगे। सिर्फ़ स्पष्ट समझ के माध्यम से आप अपनी पत्नी/पति को भावनात्मक सहारा दे सकते हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है कि यारी-दोस्ती के चक्कर में इन कीमती पलों को खराब न करें। यार दोस्त आने वाले वक्त में भी मिल सकते हैं लेकिन पढ़ाई के लिए यही समय सबसे सही है। आप अपने वैवाहिक जीवन की सारी ख़राब यादें भूल जाएंगे और आज का भरपूर लुत्फ़ लेंगे। आज आप सबसे दूर जाने के बारे में सोच सकते हैं। आपके मन में संन्यास लेने की भावना आज प्रबल रहेगी।_*
*_उपाय :- भ्रूण हत्या से बचें, गर्भवती स्त्री या जच्चा की भावनाओं को ठेस न पहुँचाने से आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।_*
🐂 *_वृषभ राशि :इ, उ, ए, ओ, ब, बी ,बू, बे ,बो।किसी दोस्त के साथ ग़लतफ़हमी अप्रिय हालात खड़े कर सकती है, किसी भी फ़ैसले पर पहुँचने से पहले संतुलित नज़रिए से दोनों पक्षों को जाँचें। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। दिन के उत्तरार्ध में अचानक आई कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार को ख़ुशी देगी। आज आपकी मुस्कान बेमानी है, हँसी में वो खनक नहीं है, दिल धड़कने में आनाकानी कर रहा है; क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं। आपका संंगी आपसे सिर्फ कुछ समय चाहता है लेकिन आप उनको समय नहीं दे पाते जिससे वो खिन्न हो जाते हैं। आज उनकी यह खिन्नता स्पष्टता के साथ सामने आ सकती है। अपने जीवनसाथी को सरप्राइज़ देते रहें, नहीं तो वह ख़ुद को आपके जीवन में महत्वहीन समझ सकता है। आज के दिन रिश्तेदारों से मुलाक़ात करके आप सामाजिक दायित्वों की पूर्ति कर सकते हैं।_*
*_उपाय :- चमेली का तेल, सिंदूर, चाँदी के वर्क का चोला हनुमान जी को चढाने से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।_*
👩❤️👨 *_मिथुन राशि :का,की , कु, घ, ङ ,छ, के, को, ह।आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। आर्थिक जीवन में आज खुशहाली रहेगी। इसके साथ ही आप कर्जों से भी आज मुक्त हो सकते हैं। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। ज़रा संभल कर, क्योंकि आपका प्रिय रूमानी तौर पर आपको मक्खन लगा सकता है – मैं तुम्हारे बग़ैर इस दुनिया में नहीं रह सकता/सकती। आज के दिन अधिकांश समय ख़रीदारी और दूसरी गतिविधियाँ में जाएगा। जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा। आप आज महसूस हो सकता है कि आपका प्रेमी आपसे दूर हो रहा है।_*
*_उपाय :- बड़े भाई के चरण छूकर आशीर्वाद लें इससे आपके सम्बन्ध मजबूत होंगे।_*
🦀 *_कर्क राशि :ही, हू, हे, हो, डा, डी ,डू, डे,डो।अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। आज मुमकिन है कि आपको धन से जुड़ी कोई समस्या हो लेकिन अपनी सूझबूझ से आप हानि को भी मुनाफे में बदल सकते हैं। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। काम के दबाव के चलते मानसिक उथल-पुथल और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दिन के उत्तरार्ध में ज़्यादा तनाव न लें और आराम करें। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। वैवाहिक जीवन में चीज़ें हाथ से निकलती हुई मालूम होंगी। स्वयंसेवी कार्य या किसी की मदद करना आपकी मानसिक शांति के लिए अच्छे टॉनिक का काम कर सकता है।_*
*_उपाय :- अपने प्रेमी/प्रेमिका से मिलते वक़्त उन्हें पीले फूल जरूर दें इससे प्रेम सम्बन्ध मजबूत होंगे।_*
🦁 *_सिंह राशि :मा, मी, मू, में, म़ो, ट, टी, टू, टे।बेहतर ज़िन्दगी के लिए अपनी सेहत और व्यक्तित्व में सुधार लाने कि कोशिश करें। ख़र्चों पर क़ाबू रखने की कोशिश करें और सिर्फ़ ज़रूरी चीज़ें ही ख़रीदें। कुछ भी चालाकी भरे काम को करने से बचें। मानसिक शांति के लिए इस तरह के कामों में से दूर रहें। अगर आप अपने प्रेमी के साथ कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं तो कपड़े सोच-समझकर पहनें। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपका प्रेमी आपसे नाराज हो सकता है। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। चीज़ें आपकी इच्छा के मुताबिक़ नहीं चलेंगी, लेकिन अपने हमदम के साथ आप अच्छा समय गुज़ारेंगे। रात को आज आप अपने किसी करीबी से कई देर तक फोन पर बात कर सकते हैं और अपने जीवन में चल रही बातों को बता सकते हैं।_*
*_उपाय :- प्रेम सम्बन्धों में मजबूती के लिए अपने प्रेमी/प्रेमिका को नीले रंग के फूल गिफ्ट करें।_*
👰🏻♀ *_कन्या राशि :टो,पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, प़ो।ज़िन्दगी की बेहतरीन चीज़ों को शिद्दत से महसूस करने के लिए अपने दिल-दिमाग़ के दरवाज़े खोलें। चिंता को छोड़ना इसकी ओर पहला क़दम है। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। आप सभी पारिवारिक कर्ज़े ख़त्म करने में क़ामयाब रहेंगे। अपने प्रिय के बिना समय बिताने में दिक़्क़त महसूस करेंगे। खाली वक्त में आप कोई फिल्म देख सकते हैं यह फिल्म आपको पसंद नहीं आएगी और आपको लगेगा कि आपने अपना कीमती वक्त जाया कर दिया। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई बाहरी व्यक्ति दूरी पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप दोनों चीज़ें संभाल लेंगे। यदि आपसे कोई बात करना चाहे और आपका मूड बात करने का न हो तो आपको शांति से उसे यह बात समझानी चाहिए।_*
*_उपाय :- अगर आप अपने रिश्तों को ख़ुशनुमा बनाने की सोच रहें हैं तो अपना चरित्र हमेशा सही रखें। झूठ नहीं बोले । किसी को सताए नहीं । झूठी गवाही कभी भी न दें।_*
⚖️ *_तुला राशि :रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते।योग और ध्यान आपको बेडौल होने से बचाने और मानसिक तौर पर सेहतमंद रखने में मददगार साबित होंगे। इस राशि के कुछ लोगों को आज जमीन से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर धन खर्च करना पड़ सकता है। बच्चों का स्कूल से जुड़ा काम पूरा करने के लिए मदद देने का वक़्त है। जब आप अपने प्रिय के साथ बाहर जाएँ तो अपने पहनावे और बरताव में नयापन रखें। आज अपने प्रेमी के साथ वक्त बिता पाएंगे और उनके सामने अपने जज्बातों को रख पाएंगे। आपके जीवनसाथी का मिज़ाज आज बढ़िया है। आपको कोई सरप्राइज़ मिल सकता है। बाग़बानी करना आपके लिए सुकून भरा हो सकता है – इससे पर्यावरण को भी लाभ पहुँचेगा।_*
*_उपाय :- सरसों के तेल में अपना चेहरा देखकर उस तेल के गुलगुले बनाकर पक्षियों में डालने से आर्थिक स्थिति अच्छी होगी।_*
🦂 *_वृश्चिक राशि :तो,न, नी, नू, ने, नो, या, यी , यु।दूसरों की आलोचना में समय ख़राब न करें, क्योंकि इसका बुरा असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. भावनात्मक तौर पर ख़तरा उठाना आपके पक्ष में जाएगा। ख़याली परेशानियों को छोड़ें और अपने साथी के साथ रोमांटिक समय बिताएँ। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ। आज के दिन रिश्तेदारों से मुलाक़ात करके आप सामाजिक दायित्वों की पूर्ति कर सकते हैं।_*
*_उपाय :- तांबे का कड़ा धारण करने से स्वास्थ्य बना रहेगा।_*
🏹 *_धनु राशि :ये,यो, भा, भी,, भू, ध,फ, ढ़, भे।अगर आप बहुत ज़्यादा तनाव महसूस कर रहे हैं, तो बच्चों के साथ अधिक समय बिताएँ। उनके प्यार भरे आलिंगन और मासूम मुस्कुराहट आपकी सभी परेशानियों को ख़त्म कर देंगे। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। पारिवारिक ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ेगा, जो आपको तनाव दे सकता है। आपका प्रिय दिन भर आपको याद करने में समय बिताएगा। देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है। आपके जीवनसाथी का आन्तरिक सौन्दर्य बाहर भी पूरी तरह महसूस होगा। आज बच्चों के साथ समय बिताकर आप कुछ सुकून भरे पल जी सकते हैं।_*
*_उपाय :- ॐ नमो भगवते रुद्राय इस मंत्र का 11 बार उच्चारण सुबह-शाम करने से पारिवारिक जीवन अच्छा होगा।_*
🐊 *_मकर राशि :भो,ज, जी,जू,जे जो, खी,खू, खे, खो, गा, गी।आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. जिन्हें भावनात्मक संबल की ज़रूरत है, वे पाएंगे कि बड़े मदद के लिए आगे आ रहे हैं। जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे। आपकी बातों को आपके घर वाले आज गौर से नहीं सुनेंगे इसलिए आज उनपर आपका गुस्सा फूट सकता है।_*
*_उपाय :- मन के जीते जीत और मन के हारे हार- इसलिए जीवन में मन, कर्म और वचन से संयमित जीवन जीने की कोशिश करें और हर काम में ईमानदारी बरतें।_*
⚱️ *_कुम्भ राशि :गू, गे, गो, सा, सि, सू, से, सो, द।अपने दिन की शुरुआत कसरत से करें- यही वक़्त है जब आप अपने बारें में अच्छा महसूस करने की शुरुआत कर सकते हैं- इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें और नियमित रखने की कोशिश करें। बाकी दिनों के मुकाबले आज का दिन आर्थिक दृष्टि से अच्छा रहेगा और आपको पर्याप्त धन की प्राप्ति होगी। रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। कुछ लोगों के लिए जल्द ही शादी की शहनाई बज सकती है, जबकि दूसरे ज़िन्दगी में नए रोमांस का अनुभव करेंगे। आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा ही साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे। अपने पिता के साथ आज दोस्त की तरह आप बात कर सकते हैं। आपकी बातों को सुनकर उनको खुशी होगी।_*
*_उपाय :- हनुमान जी पर सिंदूर का चोला चढ़वाने से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।_*
🐬 *_मीन राशि:दी, दु, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची।आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। जिन लोगों नेे अतीत में अपना धन निवेश किया था आज उस धन से लाभ होने की संभावना बन रही है। नयी चीज़ों पर ध्यान लगाएँ और अपने सबसे अच्छे दोस्त की मदद लें। आज आप अपने जीवन की परेशानियों को अपने संगी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारें में बता के आपको और ज्यादा परेशान कर देंगे। आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं। आपके लिए यह ख़ूबसूरत रोमानी दिन रहेगा, लेकिन सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अपने भविष्य की योजना बनाने के लिए बिलकुल उपयुक्त दिन है, क्योंकि आपके पास आराम के कुछ लम्हे होंगे। लेकिन अपनी योजनाओं को व्यावहारिक रखें और हवाई क़िले न बांधें।_*
*_उपाय :- साबुत हल्दी बहते जल में प्रवाहित करने से सेहत अच्छी रहेगी।_*
*_🪴🪷⭐जय श्री राम⭐🪷🪴_*
▬▬▬▬▬▬๑⁂❋⁂๑▬▬▬▬▬▬
आहुस्त्वामृषयः सर्वे देवर्षिर्नारदस्तथा ।
असितो देवलो व्यासः स्वयं चैव ब्रवीषि मे ॥
*🙏 श्री सूर्यनारायण जी की जय हो*
🚩🙏🏻 *धर्मो रक्षति रक्षितः ࿗ सुखस्य मूलं धर्मः* 🚩
माँ राज राजेश्वरी देवी