लोकतंत्र के पहरुओं ने ली मतदान की शपथ

ग्वालियर प्रेस क्लब और मध्य प्रदेश पत्रकार की अनूठी पहल। मतदान जागरूकता के लिए पूरे प्रदेश में चलेगा अभियान

ग्वालियर। प्रजातांत्रिक व्यवस्था में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।पत्रकार लोकतंत्र के प्रहरी के रूप में काम करते है। वह न केवल मतदान करता है बल्की समाज को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित भी करता है। यह बात प्रेस क्लब पर मंगलवार को आयोजित बैठक में पत्रकारों को मतदान करने की शपथ दिलाते हुए प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कही। बैठक में पत्रकारों ने शपथ लेने के बाद निर्णय लिया कि आम जन को मतदान के लिए जागरूक करेंगे। इसके साथ ही स्वयं भी मतदान जरूर करेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा। बैठक में मध्य प्रदेश पत्रकार संघ प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र माथुर, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. सुरेश सम्राट, सुरेश दंडोतिया, राकेश अचल, प्रवीण दुबेे, संजय त्रिपाठी, अरविंद चौहान, मध्य प्रदेश पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष ब्रज मोहन शर्मा, जिलाध्यक्ष दीपक तोमर, आनंद त्रिवेदी, रामकिशन कटारे, ब्रजराज तोमर, अजय मिश्रा, राजेश अवस्थी लावा, प्रदीप गर्ग, उपेंद्र तोमर, फोटो जर्नलिस्ट प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेश जायसवाल, रवि उपाध्याय, विक्रम प्रजापति, जयदीप सिकरवार, मुकेश बाथम, रघुवीर कुशवाह, विनोद मुहाने, शशि भूषण पांडे, सहिद खान सहित अन्य पत्रकार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!