*🗓आज का पञ्चाङ्ग एवम् राशिफल 🗓*
*🌻मंगलवार, १९मार्च २०२४🌻*
*_🔅 अगले दिन के तिथि दशमी +00:24 AM तक_*
*_🔅 नक्षत्र पुनर्वसु 08:10 PM तक_*
*_🔅 करण :-भद्रा👇 नहीं है।_*
तैतिल 11:34 AM
अगले दिन के गर 00:24 AM तक
*_🔅 पक्ष शुक्ल_*
🔅 योग शोभन 04:36 PM
*_🔅 वार मंगलवार_*
*_☀ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ👇_*
🔅 सूर्योदय 06:25 AM
🔅 चन्द्रोदय 01:16 PM
*_🔅 चन्द्र राशि मिथुन_*
🔅 सूर्यास्त 06:32 PM
🔅 चन्द्रास्त +03:45 AM
🔅 ऋतु वसंत
*_☀ हिन्दू मास एवं वर्ष👇_*
🔅 शक सम्वत 1945 शोभकृत
🔅 कलि सम्वत 5125
🔅 दिन काल 12:06 PM
🔅 विक्रम सम्वत 2080
🔅 मास अमांत फाल्गुन
🔅 मास पूर्णिमांत फाल्गुन
*_☀ शुभ और अशुभ समय👇_*
*_☀ शुभ समय👇_*
🔅 अभिजित 12:04:47 – 12:53:13
*_☀ अशुभ समय👇_*
*_🔅 दुष्टमुहूर्त 08:51 AM – 09:39 AM_*
🔅 कंटक 07:14 AM – 08:02 AM
🔅 यमघण्ट 10:27 AM – 11:16 AM
*_🔅 राहु काल 03:30 PM – 05:01 PM_*
🔅 कुलिक 01:41 PM – 02:30 PM
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम 08:51 AM – 09:39 AM
🔅 यमगण्ड 09:27 AM – 10:58 AM
🔅 गुलिक काल 12:29 PM – 01:59 PM
*_☀ दिशा शूल👇_*
🔅 दिशा शूल उत्तर
*_☀ चन्द्रबल और ताराबल👇_*
*_☀ ताराबल👇_*
🔅 भरणी, रोहिणी, आर्द्रा, पुनर्वसु, पुष्य, आश्लेषा, पूर्वा फाल्गुनी, हस्त, स्वाति, विशाखा, अनुराधा, ज्येष्ठा, पूर्वाषाढ़ा, श्रवण, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद, रेवती
*_☀ चन्द्रबल👇_*
🔅 मेष, मिथुन, सिंह, कन्या, धनु, मकर
*_💫🪴मार्च महीने के👇शुभाशुभ मुहूर्त🥀🪷_*
🔅 विवाह मुहूर्त
नहीं है।
🔅 मुंडन मुहूर्त
20, 27, 28
🔅 गृह प्रवेश मुहूर्त
27, 29, 30
🔅 नामकरण मुहूर्त
20, 24, 25, 27, 28, 29
🔅 अन्नप्राशन मुहूर्त
27
🔅 कर्णवेध मुहूर्त
25, 27, 30
🔅 विद्यारम्भ मुहूर्त
20, 21, 27
🔅 उपनयन/जनेऊ मुहूर्त
27, 29
🔅 वाहन खरीद मुहूर्त
20, 25, 27, 28, 29
🔅 प्रॉपर्टी खरीद मुहूर्त
19, 29, 30
🔅 सर्वार्थ सिद्धि योग
24, 29, 31
🔅 अमृत सिद्धि योग
नहीं है।
*_🚩लगन👇तालिका🪷_*
सूर्योदय का समय: 06:25:50
सूर्योदय के समय लग्न मीन द्विस्वाभाव
333°38′11″
🔅 मीन द्विस्वाभाव
शुरू: 06:16 AM समाप्त: 07:40 AM
🔅 मेष चर
शुरू: 07:40 AM समाप्त: 09:16 AM
🔅 वृषभ स्थिर
शुरू: 09:16 AM समाप्त: 11:12 AM
🔅 मिथुन द्विस्वाभाव
शुरू: 11:12 AM समाप्त: 01:27 PM
🔅 कर्क चर
शुरू: 01:27 PM समाप्त: 03:47 PM
🔅 सिंह स्थिर
शुरू: 03:47 PM समाप्त: 06:05 PM
🔅 कन्या द्विस्वाभाव
शुरू: 06:05 PM समाप्त: 08:22 PM
🔅 तुला चर
शुरू: 08:22 PM समाप्त: 10:42 PM
🔅 वृश्चिक स्थिर
शुरू: 10:42 PM समाप्त: अगले दिन 01:01 AM
🔅 धनु द्विस्वाभाव
शुरू: अगले दिन 01:01 AM समाप्त: अगले दिन 03:05 AM
🔅 मकर चर
शुरू: अगले दिन 03:05 AM समाप्त: अगले दिन 04:47 AM
🔅 कुम्भ स्थिर
शुरू: अगले दिन 04:47 AM समाप्त: अगले दिन 06:16 AM
*_🚩6 बजे प्रातः👇ग्रह स्पष्ट🪷_*
निरायण, Sidereal
ग्रह राशि
निरायण नक्षत्र, पद
निरायण
लग्न कुम्भ 24°25′ पूर्वभाद्रपदा2 सो
सूर्य मीन4°42′ उत्तरभाद्रपदा1 दू
चन्द्र मिथुन26°7′ पुनर्वसु2 को
बुध मीन21°36′ रेवती2 दो
शुक्र कुम्भ14°37′ शतभिष3 सी
मंगल कुम्भ2°44′ धनिष्ठा3 गु
बृहस्पति मेष20°26′ भरणी3 ले
शनि कुम्भ17°59′ शतभिष4 सू
राहू * मीन22°38′ रेवती2 दो
केतु * कन्या22°38′ हस्त4 ठ
सायन, Tropical
ग्रह Tropical Position
सायन
लग्न 348°36′
सूर्य 358°54′
चन्द्र 110°18′
बुध 15°48′
शुक्र 338°49′
मंगल 326°55′
बृहस्पति 44°37′
शनि 342°11′
राहू * 16°49′
केतु * 196°49′
अयनांश लाहिरी / चित्रपक्ष = 24°12′
*_आज के लिए खास_*
*_यहां जो लेख दिये जा रहे हैं यह पूरी तरह जानकारी और अनुभव आधारित है,इसके लाभ हानि के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे इसमें लेखक की किसी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं होगी_*
बृहदारण्यकोपनिषद में है
~~~~~~~~~~~~~~
प्रलय के बाद ‘सृष्टि की उत्पत्ति’ का रहस्य
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
‘बृहत’ (बड़ा) और ‘आरण्यक’ (वन) दो शब्दों के मेल से इसका यह ‘बृहदारण्यक’ नाम पड़ा है। इसमें छह अध्याय हैं बृहदारण्यक उपनिषदों पर भर्तु प्रपंच ने भाष्य रचना की थी।
इसमें छह ब्राह्मण हैं
~~~~~~~~~~
प्रथम ब्राह्मण में, सृष्टि-रूप यज्ञ’ को अश्वमेध यज्ञ के विराट अश्व के समान प्रस्तुत किया गया है। यह अत्यन्त प्रतीकात्मक और रहस्यात्मक है।
इसमें प्रमुख रूप से विराट प्रकृति की उपासना द्वारा ‘ब्रह्म’ की उपासना की गयी है।
दूसरे ब्राह्मण में, प्रलय के बाद ‘सृष्टि की उत्पत्ति’ का वर्णन है।
तीसरे ब्राह्मण में, देवताओं और असुरों के ‘प्राण की महिमा’ और उसके भेद स्पष्ट किये गये हैं।
चौथे ब्राह्मण में, ‘ब्रह्म को सर्वरूप’ स्वीकार किया गया है और चारों वर्णों (ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र) के विकास क्रम को प्रस्तुत किया गया है।
पांचवें ब्राह्मण में, सात प्रकार के अन्नों की उत्पत्ति का उल्लेख है और सम्पूर्ण सृष्टि को ‘मन, वाणी और प्राण’…
।। जय श्री हरि ।।
~~~~~~~~~
*_हर हर महादेव🙏_*
👉 *मनुष्य अपने भाग्य का निर्माता आप है।।*
🪷🪴 *विशेष आग्रह* 🪴🪷
👉 *अपने घर में बच्चों के साथ दैनिक पूजन ,भगवान की आरती, माता, पिता व गुरुजनों को प्रणाम करना व मस्तक पर तिलक एवं शिखा (चोटी) अवश्य धारण करायें व हिन्दू धर्म के संस्कार बच्चों को दें एवं शंखनाद करें और अपने पडोसी को व मित्रों को उपरोक्त संस्कार करने के लिए प्रेरित करें इसके दूरगामी लाभ मिलेंगे ।*
🙏🪴 *आज का दिन आपके लिए मंगलमय हो।*🪴🙏
*_अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग, धर्म, ज्योतिष,राशि रत्न,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं।ज्योतिष एक अत्यंत जटिल विषय है, यहां पूरी सतर्कता के उपरांत भी मानवीय त्रुटि संभव है, अतः संबंधित कोई भी कार्य या प्रयोग करने से पहले अपने स्वविवेक के साथ किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें…_*
*_🪴🪷💫राशिफल💫🪷🪴_*
🐑 *_मेष राशि :चू, चे, चो, ल, ली, लू, ले, लो,अ।आज ख़ास दिन है, क्योंकि अच्छा स्वास्थ्य आपको कुछ असाधारण काम करने की क्षमता देगा। आज आपको पैसों से जुड़ी कोई समस्या आ सकती है जिसे सुलझाने के लिए आप अपने पिता या पितातुल्य किसी आदमी से सलाह ले सकते हैं। बच्चों का स्कूल से जुड़ा काम पूरा करने के लिए मदद देने का वक़्त है। विवाहेतर प्रेम संबंध आपकी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। लोग आपको अपने बढ़िया काम के लिए कार्यक्षेत्र में पहचानेंगे। आज आपको अचानक किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है जिसकी वजह से घरवालों के साथ समय बिताने का आपका प्लान खराब हो सकता है। वैवाहिक जीवन में आप कुछ निजता की ज़रूरत महसूस करेंगे।_*
*_उपाय :- लव लाइफ को बेहतर रखने के लिए श्रीकृष्ण जी के समक्ष कर्पूर जलाएं।_*
🐂 *_वृषभ राशि :इ, उ, ए, ओ, ब, बी ,बू, बे ,बो।ख़ुश हो जाएँ क्योंकि अच्छा समय आने वाला है और आप स्वयं में अतिरिक्त ऊर्जा का अनुभव करेंगे। आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है। आज के दिन औरों की राय सुनना और उनपर अमल करना महत्वपूर्ण होगा। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपका प्रिय आपको तोहफ़े/उपहार दे सकता है। करिअर के नज़रिए से शुरू किया सफ़र कारगर रहेगा। लेकिन ऐसा करने से पहले अपने माता-पिता से इजाज़ता ज़रूर ले लें, नहीं तो बाद में वे आपत्ति कर सकते हैं। आपको अपने घर के छोटे सदस्यों के साथ वक्त बिताना सीखना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप घर में सद्भाभ बना पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे. यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।_*
*_उपाय :- खाने में सरसों, सूरजमुखी और करड़ी का तेल और देसी चने का प्रयोग करने से नौकरी व बिज़नेस में तरक्की मिलेगी।_*
👩❤️👨 *_मिथुन राशि :का,की , कु, घ, ङ ,छ, के, को, ह।एक आध्यात्मिक व्यक्ति आशीर्वाद की वर्षा करेगा और मन की शांति लेकर आएगा। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। घर वालों के साथ मिलकर कुछ अलग और रोमांचक किया जाना चाहिए। ज़िन्दगी की हक़ीक़त का सामना करने के लिए आपको अपने प्रिय को कम-से-कम कुछ वक़्त के लिए भूलना पड़ेगा। किसी भी तरह की साझीदारी करने से पहले उसके बारे में अपनी अंदरूनी भावना की बात ज़रूर सुनें। दिल के करीबी लोगों के साथ आपका वक्त बिताने का मन करेगा लेकिन आप ऐसा कर पाने में सक्षम नहीं हो पाएंगे। अगर आपके जीवनसाथी की सेहत कर चलते किसी से मिलने की योजना रद्द हो जाए तो चिंता न करें, आप साथ में अधिक समय व्यतीत कर सकेंगे।_*
*_उपाय :- अपने प्रेमी/प्रेमिका से मिलने से पूर्व कपड़ों पर इत्र लगाकर जाने से लव लाइफ अच्छी चलेगी।_*
🦀 *_कर्क राशि :ही, हू, हे, हो, डा, डी ,डू, डे,डो।आपके जीवन-साथी का प्यारा बर्ताव आपका दिन ख़ुशनुमा बना सकता है। आज यदि आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो पैसा सोच समझकर खर्च करें। धन हानि हो सकती है। अगर आपके मन में तनाव है तो किसी नज़दीकी रिश्तेदार या दोस्त से बात करें, इससे आपके दिल का बोझ हल्का हो जाएगा। आपके ज़हन में काम का दबाव होने के बावजूद आपका प्रिय आपके लिए ख़ुशी के पलों को लाएगा। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। आज आप अपना खाली समय अपनी माता की सेवा में बिताना चाहेंगे लेकिन ऐन मौके पर किसी काम के आ जाने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। इससे आपको परेशानी होगी। वैवाहिक जीवन में निजता का ध्यान रखना भी आवश्यक है। लेकिन आज के दिन आप दोनों ज़्यादा-से-ज़्यादा एक-दूसरे के क़रीब जाना चाहेंगे।_*
*_उपाय :- आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए लाल मिर्च (सूर्य की कारक वस्तु) का भोजन में संतुलित प्रयोग करें।_*
🦁 *_सिंह राशि :मा, मी, मू, में, म़ो, ट, टी, टू, टे।परेशानियों के बारे में सोचते रहने और तिल का ताड़ करने की आपकी आदत आपके नैतिक ताने-बाने को कमज़ोर कर सकती है। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को आज धन की बहुत आवश्यकता पड़ेगी लेकिन बीते दिनों में किये गये फिजुलखर्च के कारण उनके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। मुहब्बत का सफ़र प्यारा, मगर छोटा होगा। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। आपको और आपके जीवनसाथी को वैवाहिक जीवन में कुछ निजता की ज़रूरत हे।_*
*_उपाय :- एकमुखी रुद्राक्ष को सफेद धागे में धारण करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।_*
👰🏻♀ *_कन्या राशि :टो,पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, प़ो।बहुत ज़्यादा रोमांच और दीवानगी की ऊँचाई आपके तंत्रिका-तंत्र को नुक़सान पहुँचा सकती है। इन दिक़्क़तों से बचने के लिए अपने जज़्बात क़ाबू में रखें। यदि आप किसी से उधार वापस मांग रहे थे और अब तक वो आपकी बात को टाल रहा था तो आज बिना बोले ही वो आपको पैसा लौटा सकता है। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। अपने प्रिय को आज निराश न करें- क्योंकि ऐसा करने की वजह से बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है। आज के दिन यात्रा, मनोरंजन और लोगों से मिलना-जुलना होगा। आप अपने जीवनसाथी के साथ रोमानी दिन गुज़ार सकते हैं, इससे आपका रिश्ता मज़बूत होगा।_*
*_उपाय :- सफेद कपड़ों को ज्यादा से ज्यादा पहने से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।_*
⚖️ *_तुला राशि :रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते।असहजता आपकी मानसिक शांति में बाधा पैदा कर सकती है, लेकिन कोई दोस्त आपकी परेशानियों के समाधान में काफ़ी मददगार साबित होगा। तनाव से बचने के लिए मधुर संगीत का सहारा लें। अगर आप घर से बाहर रहकर जॉब या पढ़ाई करते हैं तो ऐसे लोगों से दूर रहना सीखें जो आपका धन और समय बर्बाद करते हैं। शादी लायक़ युवाओं का रिश्ता तय हो सकता है। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपका प्रिय आपको तोहफ़े/उपहार दे सकता है। नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। आप अपनी छुपी ख़ासियत का इस्तेमाल कर दिन को बेहतरीन बनाएंगे। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है।_*
*_उपाय :- अच्छे स्वास्थ्य के लिए शरीर पर किसी भी तरह सोना या पीला धागा धारण करें।_*
🦂 *_वृश्चिक राशि :तो,न, नी, नू, ने, नो, या, यी , यु।आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। आपने बीते समय में बहुत पैसा खर्च किया है जिसका खामियाजा आज आपको भुगतना पड़ सकता है। आज आपको पैसों की जरुरत होगी लेकिन वो आपको मिल नहीं पाएगा। बच्चे और परिवार दिन का केंद्र-बिंदु रहेंगे। आपका संगी आपका भला सोचता है इसलिए कई बार आप पर गुस्सा भी कर बैठता है, उनके गुस्से पर नाराज होने से बेहतर यह होगा कि आप उनकी बातों को समझें। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़ेहन में आएँ। काम को समय पर निपटाकर जल्दी घर जाना आज आपके लिए अच्छा रहेगा इससे आपके परिवार वालों को भी खुशी मिलेगी और आप भी तरोताजा महसूस करेेंगे। किसी के प्रभाव में आकर आपका जीवनसाथी आपसे झगड़ सकता है, लेकिन प्यार और सद्भाव से मामला सुलझ जाएगा।_*
*_उपाय :- अच्छी आर्थिक स्थिति के लिए ॐ गं गणपतये नमः इस मंत्र का 11 बार उच्चारण सुबह-शाम करें।_*
🏹 *_धनु राशि :ये,यो, भा, भी,, भू, ध,फ, ढ़, भे।धार्मिक और आध्यात्मिक रुचि के काम करने के लिए अच्छा दिन है। ख़ास लोग ऐसी किसी भी योजना में रुपये लगाने के लिए तैयार होंगे, जिसमें संभावना नज़र आए और विशेष हो। बुज़ुर्ग और परिवार के सदस्य स्नेह देंगे और ख़याल रखेंगे। आज के दिन अपने प्रिय की भावनाओं को समझें। कार्यक्षेत्र में दिल लगाने से बचें नहीं तो आपकी बदनामी हो सकती है। यदि आप किसी से जुड़ना भी चाहते हैं तो ऑफिस से दूरी बनाकर ही उनसे बात करें। आज आपको अचानक किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है जिसकी वजह से घरवालों के साथ समय बिताने का आपका प्लान खराब हो सकता है। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे।_*
*_उपाय :- नौकरी/बिज़नेस में लाभ पाने के लिए तेजफल की दातुन करें।_*
🐊 *_मकर राशि :भो,ज, जी,जू,जे जो, खी,खू, खे, खो, गा, गी।अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। आज के दिन आप धन से जुड़ी समस्या के कारण परेशान रह सकते हैं। इसके लिए आपको अपने किसी विश्वास पात्र से सलाह लेनी चाहिए। बच्चे को रोमांचक समाचार ला सकते हैं। अपने प्रिय की बेजा मांग के आगे न झुकें। थोड़ा-सा मोलभाव और चतुरता काफ़ी फ़ायदा पहुँचा सकती है। जीवनसंगी के साथ वक्त बिताने के लिए आज आप ऑफिस से जल्दी निकल सकते हैं लेकिन रास्ते में अत्यधिक जाम की वजह से आप ऐसा करने में समर्थ नहीं हो पाएंगे। ग़लतफ़हमी के लम्बे दौर के बाद इस शाम आपको जीवनसाथी के प्यार का तोहफ़ा नसीब होगा।_*
*_उपाय :- आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए तांबे के पात्र से जल ग्रहण करें।_*
⚱️ *_कुम्भ राशि :गू, गे, गो, सा, सि, सू, से, सो, द।नफ़रत को दूर करने के लिए संवेदना का स्वभाव अपनाएँ, क्योंकि नफ़रत की आग बहुत ज़्यादा ताक़तवर है और मन के साथ शरीर पर भी बुरा असर डालती है। याद रखें कि बुराई अच्छाई से ज़्यादा आकर्षक ज़रूर दिखाई देती है, लेकिन उसका असर ख़राब ही होता है। घर में किसी फंक्शन के होने की वजह से आज आपको बहुत धन खर्च करना पड़ेगा जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। आपके जीवन-साथी की लापरवाही संबंधों में दूरी बढ़ा सकती है। साथ में अपना क़ीमती समय बिताएँ और मीठी यादों को फिर से ताज़ा करें, ताकि पुराने दिनों को फिर से वापस लाया जा सके। आपका प्रिय दिन भर आपको याद करने में समय बिताएगा। जब तक आपको तसल्ली न हो जाए कि सारा काम पूरा हो चुका है, दस्तावेज़ अपने वरिष्ठ को न दें। यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी। आपके जीवनसाथी का आन्तरिक सौन्दर्य बाहर भी पूरी तरह महसूस होगा।_*
*_उपाय :- गणेश जी की पूजा करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।_*
🐬 *_मीन राशि:दी, दु, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची।सेहत से जुड़ी समस्याएँ आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं। जीवनसाथी की खराब तबीयत के कारण आज आपका धन खर्च हो सकता है लेकिन आपको इसको लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि धन इसीलिये बचाया जाता है कि बुरे समय में वो आपके काम आ सके। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। अपने प्रिय की पुरानी बातों को माफ़ करके आप अपनी ज़िंदगी में सुधार ला सकते हैं। व्यावसायिक मीटिंग के दौरान भावुक और बड़बोले न हों- अगर आप अपनी ज़बान पर क़ाबू नहीं रखेंगे तो आप आसानी से अपनी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।_*
*_उपाय :- रात को पाने में जौ भिगोकर रखें व अगली सुबह किसी जानवर या पक्षियों को खिलाने से हेल्थ अच्छी रहेगी।
_* माँ राजेश्वरी देवी
*_🪴🪷⭐जय श्री राम⭐🪷🪴_*
▬▬▬▬▬▬๑⁂❋⁂๑▬▬▬▬▬▬
आदित्यानामहं विष्णुर्ज्योतिषां रविरंशुमान् ।
मरीचिर्मरुतामस्मि नक्षत्राणामहं शशी ॥
*🙏 श्री हनुमान जी की जय हो*
🚩🙏🏻 *धर्मो रक्षति रक्षितः ࿗ सुखस्य मूलं धर्मः* 🚩