निगमायुक्त ने किया क्षेत्रीय कार्यालय 14 का निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश

ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने मंगलवार को क्षेत्रीय कार्यालय 14 का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं को देखा और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अपर आयुक्त विजय राज एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

दरअसल, निगमायुक्त सिंह सुबह-सुबह औचक निरीक्षण करने क्षेत्रीय कार्यालय पर पहुंचे थे। उन्होंने सबसे पहले हाजिरी रजिस्टर चेक किया। इसके बाद क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत कार्य करने वाले कर्मचारियों की जानकारी ली। उन्होंने क्षेत्रीय कार्यालय पर आने वाले आवेदनों का समय सीमा में निराकरण का रजिस्टर देखकर संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने संबंधित अधिकारी से कहा कि जोन पर आने वाले जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र समय सीमा में ही बनाए जाएं एवं उनकी बारीकी से जांच की जाए। निगमायुक्त ने संपत्तिकर वसूली की भी समीक्षा क्षेत्रीय कार्यालय पर करने के बाद क्षेत्रीय कार्यालय पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। निगमायुक्त ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर गंदगी पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

स्वच्छता की समीक्षा कर दिए जरूरी निर्देश

सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम आयुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों की भी बैठक ली। बैठक में उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए निगमायुक्त ने कहा कि शहर में कहीं भी कचरे के ठिए नहीं दिखना चाहिए अन्यथा संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी।बैठक में अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव, विजय राज, मुनीश सिंह सिकरवार, उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। निगम मुख्यालय पर हुई इस बैठक में निगमायुक्त ने शहर में स्थित पशु डेयरियों को लेकर चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि प्रथम चरण में 10 से ज्यादा पशु रखने वाले पशु डेयरियों को सख्ती से शहर से बाहर किया जाए। इसके बाद अन्य सभी पशु डेयरियों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर गोबर सड़क या नाली में फैलाने वालों पर कठोरता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

बल्क वेस्ट जनरेटर पर भी हो कार्रवाई

बैठक में निगमायुक्त ने शहर के बल्क वेस्ट जनरेटर को लेकर भी आवश्यक कार्रवाई के निर्देश सभी भवन अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही स्वच्छता कार्य में लगे निगम के सभी वाहनों में जीपीएस की स्थिति चेक करने के निर्देश सभी डिपो प्रभारियों को दिए। शहर में स्थापित कचरा ट्रांसफर स्टेशन को लेकर चर्चा के दौरान उन्होंने स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित तीनों कचरा ट्रांसफर स्टेशन को दो शिफ्टों में चलाने के निर्देश दिए। निगम के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों पर अन्य कार्यों में लगे सफाई कर्मियों को जोन कार्यालय से हटाकर सफाई कार्य में लगाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!