बर्थडे पार्टी में केक काटने को लेकर विवाद, एक युवक को पीटा

ग्वालियर। बहोड़ापुर क्षेत्र में जन्मदिन मनाने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट होने की घटना सामने आई है। गली में केक काटने को लेकर विवाद हुआ और फिर यह विवाद मारपीट में बदल गया।

एक पक्ष के एक दर्जन से ज्यादा युवकों ने एक युवक को घेरकर लाठी-डंडे और तलवार से हमला कर दिया। जमकर हुई मारपीट में एक पक्ष के पवन तोमर नाम का युवक घायल हो गया।

बताया जा रहा है कि युवक के घर पथराव भी किया गया है। घटना चार दिन पुरानी बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।


जानकारी के अनुसार शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में आने वाले मेवाती मौहल्ले में एक युवक का जन्मदिन था। 17 मार्च को युवक और उसके दोस्तों ने गली में ही केक काटकर पार्टी मनाने का निर्णय लिया था।

इसको लेकर मौहल्ले के ही कुछ लोगों ने आपत्ति जताई। इसके बाद भी युवक जश्र मनाते रहे। इससे विवाद होने लगा। विवाद बढ़ा तो दोनों ही पक्ष के लोग आक्रोशित हो गए। गुस्साए लोगों ने मारपीट शुरू कर दी।

मारपीट के साथ पथराव भी शुरू हो गया। मेवाती मौहल्ले में हुए इस विवाद में एक दर्जन से अधिक लोगों ने एक युवक को घेरकर पीटा। इससे युवक घायल हो गया। मारपीट की इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया।

यह वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आया। इसके बाद दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ बहोड़ापुर थाने में प्रकरण दर्ज कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!