आबकारी की टीम ने छापामार कार्रवाई में जब्त किया 9 लाख रुपए मूल्य का लाहन और हाथ भट्टी शराब

अवैध शराब के नेटवर्क को ध्वस्त करने आबकारी विभाग ने की कार्रवाई

 

ग्वालियर। लोकसभा चुनाव को ध्यान में रख आबकारी विभाग की टीम ने डबरा और भितरवार क्षेत्र में छापा मार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान 90 बल्क लीटर हाथ भट्टी शराब और 15000 किलोग्राम गुड़-लाहन बरामद हुआ।

जब्त शराब और गुड़-लाहन का बाजार मूल्य 9 लाख रुपए आंका गया है। आबकारी उपनिरीक्षक रविशंकर यादव, आबकारी उपनिरीक्षक मोनिका पाठक, शिवा रघुवंशी, सत्येंद्र मीणा की अगुवाई में हुई कार्रवाई के दौरान विभाग के मुख्य आरक्षक और आरक्षकों की मौजूदगी रही।

दरअसल, 20 मार्च को कलेक्टर रुचिका चौहान ने अवैध शराब के नेटवर्क को ध्वस्त करने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर के निर्देश के बाद सहायक आबकारी आयुक्त राकेश कुर्मी ने टीमें बनाकर अलग-अलग क्षेत्रों में भेजना शुरू कीं। ये टीमें अवैध शराब के निर्माण, विक्रय, भंडारण और परिवहन पर निगरानी रख रही हैं।

अभियान के दौरान सटीक सूचना के आधार पर टीमों ने डबरा तथा भितरवार क्षेत्र में दबिश दी। कार्रवाई के दौरान कंजर डेरा, चमेली का चक, दुबा दुबही और लाल ढांडा में अलग अलग स्थानों से अवैध शराब और गुड़ लहान बरामद किया गया। कार्रवाई के बाद मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) तथा 34(1)(एफ़) व 36 के तहत कुल 5 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए हैं।

होटल-ढाबे और शराब दुकानों पर भी चेकिंग

चुनाव की अवधि में आबकारी विभाग की टीमें शराब दुकानों पर भी निगरानी रख रही हैं। गुरुवार को टीमों ने रात्रिकालीन गश्त के दौरान हाइवे के किनारे संचालित होटल और ढाबों पर चेकिंग की। ढाबों पर जाम छलका रहे लोगों पर और शराब परोसने वालों पर भी प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!