एमएस धोनी के संरक्षण में बैट और बॉल से मुकाबले में उतरेगा युवा और अनुभव का कॉम्बिनेशन
धोनी के फैसले ने सभी को चौंकाया, कप्तानों के फोटो सेशन में दिखे ऋतुराज
थाला के नाम से मशहूर एमएस धोनी इस बार आईपीएल में अपनी टीम सीएसके की कप्तानी करते नजर नहीं आएंगे। आईपीएल के पहले ही मैच में युवा खिलाड़ी रितुराज गायकवाड़ के हाथ में अब पांच बार की चैंपियन टीम की कमान सौंपी गई है। इस बदलाव के साथ अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सीजन में धोनी मैदान के बीच मेंटर की भूमिका में होंगे और अगले सीजन में वे मैदान के बाहर से टीम को मजबूत करते नजर आ सकते हैं।
आईपीएल 2024 सीजन की शुरुआत के ठीक पहले अचानक चैन्नई सुपर किंग्स ने कप्तानी में बदलाव करने का फैसला लेकर सभी को चौंका दिया है। अब ऋतुराज के हाथ में टीम की कमान है और डिफैंडिंग चैंपियन के खिताब को बरकरार रखने की चुनौती इस युवा सलामी बल्लेबाज के कंधे पर है।
बता दें कि आईपीएल के 17 वें सीजन का आगाज शुक्रवार को शाम 8 बजे से शुरू होने वाले आरसीबी बनाम चैन्नई सुपर किंग्स मैच के साथ होगा। क्रिकेट के इस मेगा इवेंट में दोनों ही टीमों पर पहला मैच जीतने का दबाव होगा। दोनों ही टीमों के कप्तान नए हैं। एक ओर फॉफ डु प्लेसिस कप्तानी करते नजर आएंगे और दूसरी ओर ऋतुराज गायकवाड़ की क्षमता का परीक्षण होगा।
धोनी की अगुवाई में सीएसके पांच बार बनी चैंपियन
रांची के हीरो, चैन्न्ई वासियों में थाला के नाम से फेमस महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई में सीएसके ने पांच बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा जमाया है। अंतर राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद एमएसडी ने आईपीएल में अपनी कप्तानी का लोहा सभी टीमों को मनवाया। 42 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके महेन्द्र सिंह धोनी ने आईपीएल में 212 मुकाबलों में सीएसके का नेतृत्व किया है। धोनी की लीडरशिप में टीम ने 128 मैच जीते और 82 मैच में हार का सामना करना पड़ा। जबकि दो मुकाबले ऐसे भी रहे जिनका नतीजा नहीं निकला। आईपीएल 2023 में धोनी ब्रिगेड ने गुजरात टाइटंस को पछाड़कर फायनल जीता था।
डेबू के बाद से लगातार चमके गायकवाड़
वर्ष 2019 में सीएसके का हिस्सा बने ऋतुराज गायकवाड़ इस बार कप्तान बने हैं। इससे पहले उन्होंने 52 मैच में 135.52 के औसत से 1797 रन बनाए हैं। आईपीएल में एक शतक और 14 अर्धशतक उनके नाम हैं। आईपीएल 2023 में ऋतुराज ने सीएसके को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
एशियाई खेलों में दिला चुके हैं गोल्डमैडल
लगभग 27 वर्ष के हो चुके इस सलामी बल्लेबाज ने वर्ष 2017 में अंतर राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 19 मैच खेले। इन मुकाबलों में ऋतुराज ने एक शतक और तीन अर्ध शतक के साथ 140.05 के औसत से 500 रन बनाए। एशियाई खेलों में भारत की टीम को स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। भारत के लिए 6 अंतर राष्ट्रीय एक दिवसीय मुकाबलों में इस खिलाड़ी ने 115 रन उच्चतम स्कोर हासिल किया है।