होली सहित अन्य त्यौहारों पर शांति बनाए रखने और आचार संहिता का पालन कराने को लेकर हुई बैठक

कलेक्टर एवं एसपी ने कहा होली के नाम पर किसी भी महिला से न हो दुव्र्यवहार

 

ग्वालियर। लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता का पालन करें और आपसी भाईचारा, शांति एवं सद्भाव के साथ पारंपरिक ढंग से रंगों के पर्व होली सहित सभी त्यौहार मनाएं। होली के नाम पर किसी भी महिला के साथ दुव्र्यवहार नहीं होना चाहिए। इसके अलावा गुड फ्राइडे, ईद-उल-फितर, गुड़ी पड़वा, नवदुर्गा महोत्सव, रामनवमी, चैती चांद आदि त्यौहारों को भी आपसी सद्भाव से मनाया जाए। यह निर्देश कलेक्टर रुचिका चौहान ने शांति एवं सद्भाव समिति की बैठक में दिए। एसपी धर्मवीर सिंह ने सभी सदस्यों को बताया कि किसी भी अनुचित व्यवहार सामने आने पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।

बैठक में निगमायुक्त हर्षसिंह, अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार भी मौजूद थीं। इनके अलावा संत कृपाल सिंह, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल, काजी तनवीर, रामविलास गोस्वामी, बसंत गोडियाले, एम एल अरोरा, डॉ. राजकुमार दत्ता, अमर सिंह माहौर, अख्तर हुसैन कुर्रेशी, हरिओम शर्मा और विनायक गुप्ता सहित सदस्य एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने शांति समिति के सदस्यों से कहा कि वर्तमान में आचार संहिता एवं धारा-144 लागू है, इसलिए परंपरा से हटकर धार्मिक जुलूस आदि आयोजन न किए जाएं। अगर कोई आयोजन करना हो तो उसकी पूर्व में ही अनुमति अवश्य ले लें।

ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग के लिए भी पृथक से अनुमति ली जाए। कलेक्टर ने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि होलिका दहन में पूरी सावधानी बरतें। बिजली, टेलीफोन व केबिल वायर के नीचे व नजदीक होलिका दहन न किया जाय। प्राकृतिक रंग-गुलाल से होली खेलें। बच्चों को खदानों आदि के गड्डों में भरे पानी में होली खेलने से रोकने का भी अनुरोध शांति सदस्यों से किया।

एसपी धर्मवीर सिंह ने पुख्ता सुरक्षा के लिए लगभग 1200 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। सामाजिक सद्भाव बिगाडऩे वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। वाहन चालकों की ब्रीथ एनालाइजर से जांच होगी, इसलिए कोई भी नशा करके वाहन न चलाए। दुपहिया वाहनों पर तीन लोग बैठकर नहीं जा सकेंगे। पुलिस होली के दौरान ड्रोन कैमरों से भी निगरानी रखेगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पर गलत संदेश व वीडियो फॉरवर्ड करने वालों के खिलाफ पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी।

अमर शहीद भगतसिंह, राजगुरु व सुखदेव को दी गई श्रद्धांजलि

शांति समिति की बैठक के अंत में दो मिनट का मौन रखकर महान क्रांतिवीर एवं अमर शहीद सरदार भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को श्रद्धांजलि दी गई। ज्ञात हो 23 मार्च को ही देश के इन तीनों महान देशभक्तों को फांसी दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!