ज्यादा से ज्यादा मॉडल बूथ बनाएं और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए करें जागरूक

 

कलेक्टर ने निगमायुक्त के साथ भ्रमण कर डेढ़ दर्जन मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

ग्वालियर। जिन मतदान केन्द्रों पर बीते चुनाव में मतदान प्रतिशत बेहद कम रहा है, उन सभी को मॉडल पोलिंग बूथ बनाया जाए। प्रयास ऐसे हों कि कि मॉडल पोलिंग बूथ पर जैसे ही मतदाता पहुंचे उनका स्वागत वैलकम ड्रिंक (नींबू पानी, छाछ व ओआरएस) से हो। यह निर्देश कलेक्टर रुचिका चौहान ने शहर के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए दिए हैं।

कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि मॉडल पोलिंग बूथ को आकर्षक तरीके से सजाया जाए। मतदाताओं के बैठने, पेयजल एवं शौचालय आदि इंतजाम बेहतर होने चाहिए। कलेक्टर चौहान ने शनिवार को नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह के साथ शहर के लगभग 15 से अधिक मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।

कलेक्टर और निगमायुक्त आरआई ट्रेनिंग सेंटर, जीवाजी विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केन्द्र, आरकेवीएम और गोरखी स्कूल में बनाए गए मतदान केन्द्रों सहित अन्य केन्द्रों पर पहुंचे थे। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि मतदान केन्द्र के लिए ऐसे कमरों का चयन करें, जहां प्रवेश और निकास के अलग-अलग द्वार हों।

प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं एवं मतदान दलों के बैठने के लिए पर्याप्त जगह हो, ताकि मतदान के दौरान किसी भी तरह की असुविधा न हो। गर्मी को ध्यान में रख मतदान कक्षों में रोशनी और पंखों आदि की भी व्यवस्था की जाए। निरीक्षण के दौरान नगर निगम अपर आयुक्त आर के श्रीवास्तव और उपायुक्त एपीएस भदौरिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!