निर्माणाधीन आईएसबीटी, मल्टी लेबल पार्किंग, एचटीपी, डब्ल्यूटीपी व सीएमडी प्लांट सहित अन्य कार्यों का हुआ निरीक्षण

 

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान दिए आईएसबीटी का दिव्यांग और बुजुर्ग फ्रेंडली बनाने के निर्देश

ग्वालियर। कलेक्टर रुचिका चौहान ने शनिवार को इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) सहित अन्य निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने आईएसबीटी का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि बस स्टैंड को दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए बाधा रहित बनाया जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण इस तरह हो कि आईएसबीटी के प्रत्येक हिस्से में व्हील चेयर या ट्रायसायकल पहुंच सके। इस दौरान निगमायुक्त हर्ष सिंह और स्मार्ट सिटी सीईओ नीतू माथुर भी मौजूद थीं। कलेक्टर ने निर्माण में लगे श्रमिकों से लोकसभा चुनाव में मतदान करने की अपील भी की।

इन स्थानों का भी देखा काम

कलेक्टर और निगमायुक्त ने जलालपुर स्थित नवीन कचरा ट्रांसफर स्टेशन, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट और सीएमडी वेस्ट प्लांट, मानपुर आवासीय परिसर के आवास, महाराजबाड़ा पर निर्माणाधीन मल्टीलेबल पार्किंग सहित शहर में जारी अन्य निर्माण कार्य भी देखे। निरीक्षण में उनके साथ अपर आयुक्त विजय राज, आर के श्रीवास्तव और सिटी प्लानर पवन सिंघल सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे।

समझा सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का संचालन

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर रुचिका चौहान ने शहर से एकत्रित होकर नवीन कचरा ट्रांसफर प्लांट पर होने वाले निस्तारण को देखा। पूरी प्रक्रिया समझने के बाद उन्होंने जरूरी निर्देश भी दिए। इसके बाद वे जलालपुर स्थित सीएमडी वेस्ट प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचीं। यहां उनको बताया गया कि एकत्रित कर लाए गए कचरे को कैसे सीएमडी वेस्ट प्लांट के जरिये उपयोग में लाया जा रहा है। इसके बाद उन्होंने मानपुर आवासीय योजना का निरीक्षण किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!